भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जम्मू एवं कश्मीर में सेना के साथ अपने दो सप्ताह पूरे कर वापस लौट चुके हैं. वहां बच्चों के साथ बास्केटबॉल कोर्ट पर क्रिकेट खेलते हुए धोनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
फोटो में धोनी गेंद को मारते हुए दिख रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो पूर्व कप्तान धोनी ने लेह में क्रिकेट अकादमी खोलने का वादा किया है. 38 साल के महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट से दो महीनों का अवकाश लेते हुए सेना के साथ समय बिताने का फैसला लिया था.
धोनी टैरिटोरियल आर्मी-106 टीए बटालियान (पैरा) के साथ 30 जुलाई को जुड़े थे और दो सप्ताह तक उनके साथ अभ्यास किया.
Different field. Different gamepLeh. #Thala @msdhoni #WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/K7lEBBYvyF
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) August 17, 2019
महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए 350 वनडे मैचों में 50.57 की औसत से 10,773 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक और 73 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 183 रन रहा. वनडे में धोनी के नाम 1 विकेट है और उनका बेस्ट प्रदर्शन 14 रन देकर 1 विकेट रहा है.
धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट मैचों में 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं. उनका बेस्ट स्कोर 224 रन रहा. धोनी ने भारत के लिए 98 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 37.60 की औसत से 1617 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 56 रन रहा.
महेंद्र सिंह धोनी ने 190 आईपीएल मैचों में 42.21 की औसत से 4,432 रन बनाए हैं, जिसमें 23 अर्धशतक शामिल है. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 84 रन रहा.