MS Dhoni Lightning fast Stumping: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल में खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले के दौरान एक ऐसा वाकया दिखा, जिससे साबित होता है कि विकेट के पीछे बिजली की रफ्तार से बल्लेबाज को स्टंप आउट करने में महेंद्र सिंह धोनी का कोई जवाब नहीं है. बड़े से बड़े और धुरंधर बल्लेबाज अगर क्रीज से थोड़ा भी बाहर निकलते हैं, तो धोनी गिल्लियां बिखेरने में देर नहीं लगाते.
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की पारी के 28वें ओवर में जब रवींद्र जडेजा गेंदबाजी करने आए तो उन्होंने कंगारू टीम के मिडिल ऑर्डर के अहम बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब को विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी के हाथों स्टंप आउट करवाया.
हार्दिक पंड्या को एक और झटका, अब इस क्लब ने छीनी मेंबरशिप
हैंड्सकॉम्ब एक शॉट मारने की कोशिश में रवींद्र जडेजा की गेंद समझ नहीं पाए और बॉल उनसे मिस हो गई तभी महेंद्र सिंह धोनी ने बिजली जैसी फुर्ती दिखाते हुए स्टंप्स बिखेर दिए.
VIDEO: जडेजा ने किया गजब का रनआउट, ख्वाजा चारों खाने चित
OUT! MS Dhoni stumps Peter Handscomb (20) as Ravindra Jadeja strikes! Australia 134/4 in 27.2 overs.#AUSvIND pic.twitter.com/nIYB3M2TZA
— Kaleem Tariq (@kaleemt17) January 15, 2019
#Dhoni and his stumping, is better than any love story. 😍😍❤️#AUSVIND #jadeja pic.twitter.com/TT1T4ENicX
— Safther.Ps (@saftherps) January 15, 2019
28वें ओवर में जडेजा ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी के हाथों स्टंप आउट करा कर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दे दिया. हैंड्सकॉम्ब 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हैंड्सकॉम्ब का विकेट टीम इंडिया के लिए बहुत अहम समय पर आया, क्योंकि वह शॉन मार्श के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 52 रनों की पार्टनरशिप शिकार चुके थे.
आपको बता दें कि तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम 1-0 से आगे हैं. एडिलेड में भारत को सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में जीतना होगा.