Twitter Erupts after MS dhoni Special: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 'मैन ऑफ द सीरीज' रहे स्टार बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की हर जगह तारीफ हो रही है. भारत माही के कमाल से ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 2-1 से मात देने में कामयाब रहा. धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में कुल 193 रन बनाए.
इस वनडे सीरीज में धोनी ने सिडनी में खेले गए पहले मैच में 51 रन बनाए. धोनी ने एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे मैच में नाबाद 55 रन बनाकर भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई. मेलबर्न में धोनी ने नाबाद 87 रन की पारी खेली. धोनी के पुराने रंग में लौटने से उनके फैंस बहुत खुश हैं. फैंस ने धोनी के लिए कहा बाप-बाप होता है.
ऑस्ट्रेलिया में धोनी के धमाके से कोहली खुश, बताया- एक्स फैक्टर
Up there in the most run-getters in this tournament. Baap-baap hota hai! DHONIIIIIII DHONI 😍 #INDvsAUS #AUSvIND pic.twitter.com/6h4Jmk9xB9
— YAAAAAAS QUEEN (@Gracious_Gal) January 18, 2019
This series:
B Kumar got rid of Finch three consecutive times
Marsh-Khawaja added three consecutive 50-plus stands
J Richardson got rid of Kohli three consecutive times
MS Dhoni scored three consecutive fifties #AUSvIND
— Umang Pabari (@UPStatsman) January 18, 2019
3 fifties in a 3 match series and still ppl finding way to criticize Dhoni..
He's in the middle to shut the critics and marching to hit the winning run😎
— Jameshubert (@ImJames_) January 18, 2019
Thala Hat-trick Fifty😍😍#Msdhoni #INDvAUS pic.twitter.com/V5MFrgcRSX
— Innocent Soul (@ThisIsCCKR) January 18, 2019
3rd consecutive 50 😎😎😎
Just #MSDhoni things
THALA 💪
— ً (@AbhayTHEkhiladi) January 18, 2019
Another One Hattrick...50 #MSDhoni 70th ODI 50
Haters Go And Sleep. Rip Your Trolls😂😂 pic.twitter.com/W1QUC9MKTh
— Mersal IMRAN ツ (@Imran_immu_VFC) January 18, 2019
Retweet if you Believe in our Magnificent Dhoni!🤩💙#AUSvIND #MSDhoni #TeamIndia pic.twitter.com/wnxofae6Vw
— MS Dhoni Fans Official (@msdfansofficial) January 15, 2019
आम तौर पर छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले धोनी मेलबर्न में खेले गए सीरीज के निर्णायक वनडे मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. उन्होंने 114 गेंद का सामना करते हुए छह चौके की मदद से 87 रन की नाबाद पारी खेली. धोनी से जब पूछा गया कि वह कहां बल्लेबाजी करना चाहेंगे तो उन्होंने कहा, ‘मैं किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करके खुश हूं. अहम चीज यह है कि टीम को मेरी जरूरत कहां है.’
धोनी ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजी क्रम में वह किसी स्थान को तरजीह नहीं देते और टीम की जरूरत के अनुसार किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं. धोनी ने कहा कि, ‘मैं चौथे नंबर पर खेलूं या छठे नंबर पर, हमें देखना होगा कि टीम का संतुलन बरकरार रहे. मैं निचले क्रम में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करके खुश हूं. 14 साल खेलने के बाद मैं यह नहीं कह सकता कि मैं छठे नंबर पर बल्लेबाजी नहीं कर सकता.’