आक्रामक क्रिकेटर विराट कोहली को टीम इंडिया की कप्तानी करने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. खबर है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 दिसंबर से शुरू हो रहे एडिलेड टेस्ट में महेंद्र सिंह धोनी ही टीम को लीड करेंगे.
दरअसल, चोटिल होने की वजह से महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के साथ दूसरे टेस्ट से पहले जुड़ने वाले थे. ऐसे में पहले टेस्ट की कप्तानी की जिम्मेदारी कोहली के पास थी. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की मौत के कारण टूर का प्रोग्राम बदल दिया गया. पहले ब्रिसबेन टेस्ट (4-8 दिसंबर) से सीरीज की शुरुआत होनी थी पर इस दुखद घटना के कारण पहला टेस्ट एडिलेड में 9 दिसंबर से खेला जाएगा. इस बीच धोनी ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं. टीम के खिलाड़ी शिखर धवन ने इशारों में कहा कि धोनी पहले मैच में लीड करेंगे.
धवन ने कहा, 'दोनों ही आक्रामक कप्तान है. हालांकि दोनों में कुछ असमानताएं हैं. विराट मैदान पर ज्यादा जोश में रहते हैं. वैसे दोनों की कप्तानी में खेलने में मजा आता है. टेस्ट क्रिेकेट में टीम इंडिया का नेतृत्व करने के लिए कोहली को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि धोनी यहां आ चुके हैं.'