scorecardresearch
 

'चाय वाला' निकला माही का दोस्त, अब धोनी के नाम पर होगी चाय की दुकान !

धोनी ने जैसे ही अपने पुराने दोस्त को देखा तो गले से लगा लिया. दरअसल धोनी जैसे ही मैदान से बाहर निकले तो देखा उनसे कोई मिलने आया है, वह उनका पुराना दोस्त थॉमस था. धोनी ने उन्हें झट से पहचान लिया और गले लगाया.

Advertisement
X
चायवाला निकला माही का दोस्त !
चायवाला निकला माही का दोस्त !

Advertisement

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी यारों के यार हैं. वह हमेशा ही अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए नजर आते हैं. धोनी अभी झारखंड की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं. कोलकाता पहुंचे धोनी को उनका पुरान दोस्त मिला, जो कि स्टेशन पर चाय की दुकान लगाता है.

धोनी ने जैसे ही अपने पुराने दोस्त को देखा तो गले से लगा लिया. दरअसल धोनी जैसे ही मैदान से बाह र निकले तो देखा उनसे कोई मिलने आया है, वह उनका पुराना दोस्त थॉमस था. धोनी ने उन्हें झट से पहचान लिया और गले लगाया.

 

धोनी से है पुरानी यारी
जब धोनी खड़गपुर स्टेशन पर टीटीई की नौकरी करते थे, तो धोनी थॉमस की दुकान पर चाय पीने आते थे. थॉमस ने बताया कि धोनी उनके पास आकर गर्म दूध भी पीते थे. धोनी ने इसके साथ ही अपने पुराने दोस्तों को पार्टी भी दी.

Advertisement

 

अब धोनी के नाम पर होगी दुकान
महेंद्र सिंह धोनी से मिलने के बाद थॉमस की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा, थॉमस ने फैसला किया है कि अब वह अपने टी-स्टॉल का नाम धोनी के नाम पर रखेंगे.

Advertisement
Advertisement