scorecardresearch
 

MS Dhoni: धोनी मेंटर, फाफ कप्तान...! अफ्रीकी लीग में ऐसी हो सकती है CSK की टीम

साउथ अफ्रीका में शुरू होने जा रही टी-20 लीग में चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी की भी एक टीम है. जोहानिसबर्ग टीम के लिए सीएसके के कई चेहरे अपना योगदान दे सकते हैं. इनमें महेंद्र सिंह धोनी के टीम के मेंटर बनने की खबर है, जबकि फाफ डु प्लेसिस कप्तान की भूमिका में नज़र आ सकते हैं.

Advertisement
X
MS Dhoni-Faf Du Plessis (File Pic)
MS Dhoni-Faf Du Plessis (File Pic)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • साउथ अफ्रीका में शुरू हो रही है टी-20 लीग
  • चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदी है जोहानिसबर्ग टीम

इंडियन प्रीमियर लीग का प्रसार होना शुरू हो गया है, साउथ अफ्रीका में शुरू होने जा रही एक नई टी-20 लीग में इसका असर दिख रहा है. यहां आईपीएल से जुड़ी फ्रेंचाइज़ी ने अपनी नई टीमें बनाई हैं. मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स समेत कुल 6 टीमें इस लिस्ट में हैं. 

Advertisement

इस लीग में आईपीएल के बड़े सितारे भी देखने को मिल सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइज जोहानिसबर्ग में कई जाने-पहचाने चेहरे देखने को मिल सकते हैं. 

रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक दशक तक खेलने वाले फाफ डु प्लेसिस जोहानिसबर्ग किंग्स के कप्तान बन सकते हैं. इतना ही नहीं मोईन अली को भी इस टीम के साथ जोड़ने की तैयारी है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अभी साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड द्वारा नियमों को फाइनल किया जाना है, जिसके बाद चीज़ें साफ होंगी कि खिलाड़ी किस तरह टीमों से जुड़ सकते हैं. 

माना ये भी जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जोहानिसबर्ग टीम के लिए मेंटरशिप कर सकते हैं. अगर बीसीसीआई द्वारा ऐसा करने की इजाजत दी जाती है तो धोनी टीम के साथ जुड़ेंगे. एमएस धोनी अभी सिर्फ आईपीएल खेल रहे हैं और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं. आईपीएल 2023 एमएस धोनी का आखिरी टूर्नामेंट भी हो सकता है. एमएस धोनी पहले टी-20 वर्ल्डकप 2021 में टीम इंडिया के लिए मेंटरशिप कर चुके हैं. 

Advertisement

यानी साउथ अफ्रीका की इस लीग में चेन्नई सुपर किंग्स अपने बड़े चेहरों के साथ नई टीम को मैदान में उतारेगी. जहां फाफ डु प्लेसिस टीम के कप्तान हो सकते हैं, मोइन अली टीम के खिलाड़ी. महेंद्र सिंह धोनी मेंटर और स्टेफिन फ्लेमिंग ही कोच की भूमिका निभा सकते हैं. 

साउथ अफ्रीका लीग की फ्रेंचाइजी और उनके मालिक
फ्रेंचाइजी                   मालिक
न्यूलैंड्स, केपटाउन-  रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड (मुंबई इंडियंस)
किंग्समीड, डरबन- आरपीएसजी स्पोर्ट्स लिमिटेड (लखनऊ सुपर जॉयंट्स)
सेंट जॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिजाबेथ- सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड (सनराइजर्स हैदराबाद)
वंडर्स, जोहानेसबर्ग- चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड
बोलैंड पार्क, पार्ल- रॉयल्स स्पोर्ट्स ग्रुप (राजस्थान रॉयल्स)
सुपरस्पोर्ट पार्क, प्रिटोरिया- जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स (दिल्ली कैपिटल्स) 


 

Advertisement
Advertisement