scorecardresearch
 

T20 World Cup में मेंटर की भूमिका के लिए कोई फीस नहीं लेंगे धोनी, जय शाह ने किया शुक्रिया

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस बार टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ मेंटर के तौर पर जुड़ेंगे. एमएस धोनी इस भूमिका के लिए कोई फीस चार्ज नहीं करेंगे.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी (File Photo)
महेंद्र सिंह धोनी (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टी20 वर्ल्डकप में टीम के मेंटर बनेंगे एमएस धोनी
  • 24 अक्टूबर को पहला मैच खेलेगी टीम इंडिया

T20 WC MS Dhoni: आईपीएल खत्म होने के तुरंत बाद भारतीय टीम टी-20 वर्ल्डकप के मिशन पर जुट जाएगी. इस बार पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी टीम इंडिया के साथ बतौर मेंटर रहेंगे. ऐसा पहली बार होगा जब धोनी ये भूमिका निभा रहे होंगे. खास बात ये है कि महेंद्र सिंह धोनी इसके लिए BCCI से कोई फीस नहीं लेंगे. 

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने न्यूज़ एजेंसी ANI को बताया है कि टी20 वर्ल्डकप में मेंटर की भूमिका निभाने के लिए एमएस धोनी कोई फीस नहीं लेंगे. जय शाह ने बीसीसीआई की ओर से एमएस धोनी का शुक्रिया किया है. 

Advertisement

आपको बता दें कि इस बार टी20 वर्ल्डकप UAE और ओमान में हो रहा है, 17 अक्टूबर को इसका पहला मैच खेला जाना है. लेकिन टीम इंडिया का पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होना है. 

बीसीसीआई ने जब टी20 वर्ल्डकप के लिए 15 सदस्यों की टीम का ऐलान किया था, तभी इस बात की जानकारी दी गई थी कि एमएस धोनी इस बार टीम इंडिया के साथ बतौर मेंटर काम करेंगे. टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री, कप्तान विराट कोहली, उप-कप्तान रोहित शर्मा की सलाह के साथ ये फैसला लिया गया था. 

टीम इंडिया के लिए ये वर्ल्डकप बेहद खास होने वाला है. विराट कोहली पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वह इस वर्ल्डकप के बाद टी-20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ देंगे. ऐसे में टीम इंडिया चाहेगी कि अपने कप्तान को एक बेहतरीन विदाई दी जा सके. वैसे भी भारतीय टीम ने 2007 के बाद कोई टी20 वर्ल्डकप जीता नहीं है. 

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया:  विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रवि अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्नर कुमार, मोहम्मद शमी. 

 

Advertisement
Advertisement