चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलने वाले हरफनमौला खिलाड़ी ड्वायन ब्रावो ने बुधवार को कहा कि उनकी टीम में किसी भी तरह की विपरीत परिस्थितियों से उबरने की क्षमता है. ब्रावो ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की भी तारीफ करते हुए कहा कि वह विश्व के श्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं.
गौरतलब है कि मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स की कोलकाता नाइट राइडर्स पर रोमांचक जीत में ब्रावो ने अहम भूमिका अदा की थी.
अपने घरेलू मैदान पर नाइट राइडर्स को हराने के बाद अब सुपर किंग्स गुरुवार को नाइट राइडर्स को उनके घरेलू मैदान पर चुनौती देंगे.
सुपर किंग्स ने मंगलवार को (आईपीएल के एक रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को दो रनों से हराया और सात मैचों में 12 अंकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गए.
सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए. जवाब में नाइट राइडर्स नौ विकेट खोकर 132 रन ही बना सके.
आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार ब्रावो ने कहा, 'विश्व के श्रेष्ठ कप्तानों में एक हमारे पास है. वह हमेशा ही हमारा मनोबल बढ़ाते हैं. यही सुपर किंग्स की सबसे अच्छी बात है. हमें पूरा भरोसा है कि हम किसी भी परिस्थिति से उबर कर मैच अपने नाम कर सकते हैं.'
ब्रावो के मुताबिक सुपर किंग्स अगर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाने के बावजूद जीत रहे हैं, तो यह टीम के लिए एक अच्छा संकेत है.
- इनपुट IANS