scorecardresearch
 

MS Dhoni Retirement Quotes: 5 सालों से संन्यास पर 'कभी हां कभी ना', ऐसे गेम में बने हुए हैं महेंद्र सिंह धोनी

MS Dhoni Retirement Quotes: महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से 15 अगस्त 2020 को संन्यास का ऐलान किया था. मगर वो IPL में खेल रहे हैं. धोनी इस साल 7 जुलाई को 43 साल के हो जाएंगे. कुछ फैन्स और दिग्गजों का मानना है कि धोनी का यह आखिरी सीजन है, जबकि कुछ कह रहे हैं कि अगला सीजन भी खेलेंगे. मगर धोनी पिछले 5 साल से क्या-क्या कहकर IPL में खेलते आ रहे हैं. आइए जानते हैं...

Advertisement
X
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी. (@BCCI)
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी. (@BCCI)

MS Dhoni Retirement Quotes: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए यह IPL 2024 सीजन उतार-चढ़ाव भरा रहा है. उनकी टीम सीएसके खराब नेट रनरेट के कारण प्लेऑफ में क्वालिफाई नहीं कर सकी. उन्हें आखिरी मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ हार झेलकर बाहर होना पड़ा है.

Advertisement

मगर इन सबके बीच एक मुद्दा फैन्स के बीच काफी गहराया हुआ है. यह धोनी के आईपीएल से संन्यास को लेकर है. दरअसल, माही इस साल 7 जुलाई को 43 साल के हो जाएंगे. मगर धोनी को देखकर कोई नहीं कह सकता कि उनकी उम्र इतनी ज्यादा है.

धोनी इस सीजन में भी मैदान पर चौके-छक्कों की बौछार करते हुए नजर आए हैं. उन्होंने अपने आखिरी मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ 13 गेंदों पर 25 रनों की आतिशी पारी खेली. इस दौरान 1 छक्का और 3 चौके जमाए. इसी दौरान उन्होंने इस सीजन का सबसे लंबा यानी 110 मीटर का छक्का भी जड़ा.

यानी साफ है कि अभी भी उनके बल्ले में वही धार बाकी है, जिसके दम पर उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार खिताब जिताया. इसी के दम पर उन्होंने भारतीय टीम को 2007 टी20 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जिताया है.

Advertisement

बूढ़े हो चुके हैं धोनी, इस सच्चाई से भाग नहीं सकते!

धोनी पिछले सीजन यानी 2023 में घुटने की चोट से जूझते दिखाई दिए थे. उन्हें कई बार मैचों में लंगड़ाकर चलते भी देखा गया था. पिछले सीजन में ही सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक मैच के बाद धोनी ने संन्यास लेने के संकेत भी दिए थे. उन्होंने कहा था कि वह अब बूढ़े हो चुके हैं और इस सच्चाई से अब ज्यादा भाग नहीं सकते.

उस मैच के बाद धोनी ने कहा था, 'चाहे जो कहा गया हो या हो चुका हो, मगर यह मेरे करियर का आखिरी दौर है. उन्होंने (फैन्स) मुझे काफी प्यार दिया.' इस बयान के बाद ही कयास लगाए जाने लगे थे कि धोनी संन्यास ले लेंगे. मगर ऐसा नहीं हुआ. धोनी ने अब 2024 सीजन भी खेल लिया है और फिट भी दिख रहे हैं.

MS Dhoni in Chennai Last Match

इस बार फिर धोनी ने संन्यास के संकेत दिए

धोनी ने 12 मई को अपने होम ग्राउंड यानी चेन्नई में अपना इस सीजन का आखिरी मुकाबला खेला. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराया भी. इसी मैच के पहले और बाद में कुछ ऐसा हुआ, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी के फैन्स को थोड़ा निराश किया है.

चेपॉक में खेले गए इस मुकाबले में दो ऐसी बातें हुईं, जिसने धोनी के संन्यास की अटकलें तेज कर दीं. पहला तो ये है कि मैच में टॉस से ठीक पहले CSK फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर एक खास अपील की, इसी के बाद सबसे पहले धोनी के संन्यास की अटकलें शुरु हुईं.

Advertisement

फ्रेंचाइजी ने पोस्ट शेयर करते हुए कहा था कि मैच खत्‍म होने के बाद दर्शक स्‍टेडियम में ही रहें, क्‍योंकि मैच के बाद कुछ खास होने वाला है. फैन्स को सरप्राइज मिल सकता है. इस पोस्ट के बाद फैन्स अंदाजा लगाने लगे कि मैच के बाद धोनी को लेकर कुछ होने वाला है. कुछ फैन्स ने कहा कि मैच के बाद रुलाने वाले हैं.

धोनी ने मैदान पर 'लैप ऑफ ऑनर' भी किया

मगर राजस्थान को हराने के बाद दूसरा नजारा देखने को मिला. धोनी और चेन्नई टीम के सभी खिलाड़ी और स्टाफ ने 'लैप ऑफ ऑनर' किया यानी स्टेडियम के चक्कर लगाए.  इसी दौरान धोनी ने फैन्स को रिटर्न गिफ्ट के तौर पर येलो कलर की बॉल दीं. लैप ऑफ ऑनर से पहले धोनी समेत सभी खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल भी पहनाया गया. सभी खिलाड़ी एक लाइन में खड़े हुए और उन्हें टीम के मालिक एन श्रीनिवासन की बेटी रूपा गुरुनाथ ने मेडल पहनाया.

इन सबके साथ साथी प्लेयर्स ने धोनी को 'गार्ड ऑफ ऑनर' भी दिया गया. इन सभी बातों से फैन्स के मन में धोनी के संन्यास की अटकलें तेज हो गई हैं. हालांकि अब तक चेन्नई फ्रेंचाइजी, धोनी या आईपीएल की तरफ से ऐसा कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. फिलहाल यह सभी कयास ही हैं. फैन्स को अब भी धोनी के बयान का इंतजार है. धोनी पिछले 5 सीजन से अलग-अलग बयान देकर IPL खेलते आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने सवाल के अनुसार कभी हां कहा, तो कभी ना... एक बार तो उन्होंने बिल्कुल नहीं कहा और IPL खेलते रहे. आइए जानते हैं धोनी ने कब-कब क्या-क्या कहा...

Advertisement

MS Dhoni in Chennai Last Match

देखिए धोनी ने किस सीजन में क्या कहा...

- 2019 सीजन में जब धोनी से पूछा गया कि क्या वह अगले सीजन में आईपीएल खेलते दिखेंगे? इस पर माही ने कहा था- जी हां, उम्मीद तो है.
- 2020 सीजन में चेन्नई टीम आईपीएल इतिहास में पहली बार प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी थी. तब धोनी से पूछा गया था कि क्या यह उनका लीग में आखिरी मैच है? तब धोनी ने कहा था- बिल्कुल नहीं. (MS Dhoni Definitely Not)
- 2021 सीजन धोनी के लिए बेहद खास था. इसमें माही ने चेन्नई को चौथी बार खिताब जिताया था. तब खिताब जीतने के बाद हर्षा भोगले ने धोनी से पूछा था कि क्या आप अगले साल भी खेलते दिखाई देंगे? इस पर माही ने कहा था- अभी मैंने कुछ छोड़ा नहीं है.
- 2022 सीजन चेन्नई टीम के लिए बेहद खराब रहा है. इसमें कप्तानी से लेकर खिलाड़ियों के बीच काफी कुछ तनाव देखने को मिला. इस सीजन में भी चेन्नई टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी. धोनी ने 20 मई को इस सीजन का अपना आखिरी मैच खेला. मुकाबले में टॉस के दौरान इयान बिशप ने पूछा- क्या वह अगले साल खेलेंगे? इस पर धोनी ने कहा, 'बिल्कुल, CSK फैन्स और चेपक के दर्शकों को धन्यवाद नहीं कहना ठीक नहीं होगा '
- 2023 सीजन में फाइनल जीतने के बाद धोनी ने कमेंटेटर हर्षा भोगले से कहा था- मेरे लिए यह बहुत आसान है कि मैं थैंक्यू वेरी मच कह दूं, लेकिन मुश्क‍िल चीज यह है कि मैं और 9 महीने तक मेहनत करूं.... मैं एक और सीजन खेलना चाहता हूं, पर यह काफी कुछ मेरे शरीर पर भी निर्भर करेगा. मेरे पास फैसला करने के लिए 6-7 महीने हैं. यह मेरी तरफ से फैन्स को एक तोहफे की तरह होगा.

Advertisement

धोनी ने 264 IPL मैच में 5243 रन बनाए

धोनी ने अब तक आईपीएल में कुल 264 मैच खेले, जिसमें 39.13 की औसत से 5243 रन बनाए हैं. इस दौरान धोनी ने 24 अर्धशतक जमाए हैं. वह अब तक शतक नहीं लगा सके. धोनी ने आईपीएल में 252 छक्के और 363 चौके जमाए हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई टीम को 5 बार खिताब जिताया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement