टीम इंडिया के कैप्टन कूल एमएस धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. मेलबर्न टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के बाद धोनी ने इसका ऐलान किया. धोनी ने बतौर कप्तान भारत के लिए 60 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट की नंबर वन टीम भी बनी लेकिन यह भी सच है कि पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. टेस्ट क्रिकेट में धोनी के 20 खास रेकॉर्ड
मैच के बाद हुए संवाददाता सम्मेलन के करीब 45 मिनट बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने धोनी के संन्यास की घोषणा की. इससे पहले प्रेस वार्ता में धोनी काफी खुश दिखे और अगले मैच का कोई जिक्र नहीं किया. क्रिकेट प्रशंसकों और विशेषज्ञों के लिए सबसे हैरानी वाली बात धोनी का बीच श्रृंखला से हटना है.
मेलबर्न में ड्रॉ पर समाप्त हुए मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया चार मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली है. एडिलेड और ब्रिस्बेन में भारत को हार का सामना करना पड़ा. श्रृंखला का चौथा और आखिरी टेस्ट सिडनी में छह जनवरी से शुरू होना है, जिसमें कोहली भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. कोहली इससे पहले एडिलेड में हुए पहले टेस्ट में भारत की कप्तानी कर चुके हैं.
बीसीसीआई के सचिव संजय पटेल ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बोर्ड धोनी के फैसले का सम्मान करता है और भारतीय टेस्ट क्रिकेट में अहम योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त करता है.{mospagebreak}
बीसीसीआई के अनुसार, 'धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से तत्काल संन्यास लेने का फैसला किया है. वह अब टी-20 और एकदिवसीय प्रारूप पर ज्यादा ध्यान देना चाहते हैं.' बीसीसीआई ने कहा, 'हम धोनी के फैसले का सम्मान करते हैं और भारतीय टेस्ट क्रिकेट में बहुमूल्य योगदान देने के लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं.'
गौरतलब है कि धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट खेलते हुए 4,876 रन बनाए. धोनी ने 60 मैचों में भारतीय टीम का नेतृत्व किया और बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा 27 जीत हासिल की. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने में कामयाब रही.
विदेशी पिचों पर हालांकि बतौर कप्तान धोनी का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा. विदेशों में खेले 30 टेस्ट में धोनी के नेतृत्व में भारतीय टीम को केवल छह जीत मिली जबकि 15 में उसे हार का सामना करना पड़ा.
इंग्लैंड में 2011 में भारत को 0-4 से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया (2011-12) में भी टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा. इंग्लैंड ने 28 साल बाद भारतीय जमीन पर 2012-13 में टेस्ट श्रृंखला जीत धोनी की मुश्किलें और बढ़ा दीं. अपनी ही जमीन पर भारत आठ वर्षों में पहली बार कोई टेस्ट सीरीज हारा था.
धोनी के टेस्ट से संन्यास की घोषणा के बाद कई पूर्व खिलाड़ियों जैसे सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने उनके लिए सम्मान व्यक्त किया है. तेंदुलकर ने धोनी को उनके शानदार करियर के लिए बधाई दी और साथ ही भारत के लिए विश्व कप बचाने में अहम भूमिका निभाने की भी गुजारिश की. तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, 'धोनी आपका टेस्ट करियर शानदार रहा. मैंने भी आपके साथ खेलने का आनंद लिया. मेरे दोस्त अब लक्ष्य 2015 विश्व कप है.'{mospagebreak}
धोनी के संन्यास पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पोंटिंग ने लिखा, 'आप एक महान क्रिकेट खिलाड़ी हैं. एक ऐसा खिलाड़ी जिसका भारतीय क्रिकेट हमेशा ऋणी रहेगा.'
उल्लेखनीय है कि धोनी बतौर कप्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं. साथ ही ऐसा करने वाले वह विश्व के पांचवें खिलाड़ी हैं. इससे पहले पोटिंग (15,440), दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (14,878), स्टीफन फ्लेमिंग (11,561) और एलन बॉर्डर (11,062) ऐसा कर सके हैं.
इससे पहले धोनी कई बार इसका संकेत दे चुके थे कि वह टेस्ट क्रिकेट से जल्दी ही संन्यास ले लेंगे. सिडनी में टीम इंडिया की कप्तानी विराट कोहली करेंगे.
बीसीसीआई ने ट्वीट कियाःNews Alert - MS Dhoni has chosen to retire from Test Cricket with immediate effect #MSD #Captain
— BCCI (@BCCI) December 30, 2014
News Alert - Virat will be the captain for the 4th and Final Test against Australia #MSD #AusvsInd
— BCCI (@BCCI) December 30, 2014
Valiant while you led. Valiant in your departure. #Respect @msdhoni pic.twitter.com/w6xdnebG3s
— Suresh Raina (@ImRaina) December 30, 2014
well done on a wonderful career in test cricket @msdhoni. Always enjoyed playing together. Next target 2015 WC my friend!!
— sachin tendulkar (@sachin_rt) December 30, 2014
MS Dhoni showed India what a tough man from a small town could dream and achieve. He has been a role model. Respect. #DhoniRetires
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) December 30, 2014
If Dhoni says that the strain of playing all forms is telling on him, we should accept and say "thank you" #DhoniRetires
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) December 30, 2014
Congrats Dhoni bhai on your wonderful journey of test cricket.. You will be surely missed 👍👍
— Vinay Kumar R (@Vinay_Kumar_R) December 30, 2014