टीम इंडिया के कैप्टन कूल एम एस धोनी अपनी कूल कप्तानी और कूल लुक दोनों के लिए मशहूर हैं. समय समय पर धोनी अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं . खासकर उन्हें अलग अलग हेयरस्टाइल रखने का काफी शौक है. ऑस्ट्रेलिया दौरा और वर्ल्ड कप से पहले धोनी ने एकबार फिर अपना लुक बदल लिया है.
उम्मीद की जा रही है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट (9 दिसंबर) में धोनी टीम की कमान संभाल लेंगे और अगर वो इस मैच में नहीं खेलते हैं तो विराट कोहली पहली बार टेस्ट मैच में कप्तानी करेंगे.
करियर की शुरुआत लंबे बाल से करने वाले धोनी ने बेकहम स्टाइल से लेकर कई तरह के हेयरस्टाइल आजमाए हैं. फिलहाल इस लुक में कैप्टन कूल और भी कूल नजर आ रहे हैं. अब देखना ये है कि वर्ल्ड कप में भी धोनी क्या इसी लुक में नजर आएंगे?