scorecardresearch
 

MS Dhoni and Saif Ali Khan: क्रिकेट और बॉलीवुड के दो नवाब एक साथ, मैदान के बाहर महेंद्र सिंह धोनी और सैफ अली खान का दिखा जलवा

लंदन के ओवल में खेले गए वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया. मैच देखने के लिए धोनी, सैफ अली खान और करीना कपूर भी पहुंचे...

Advertisement
X
MS Dhoni with Ex WI cricketer Gordon Greenidge and Saif Ali khan (Twitter)
MS Dhoni with Ex WI cricketer Gordon Greenidge and Saif Ali khan (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंडिया और इंग्लैंड के बीच वनडे मैचों की सीरीज
  • पहला मैच जीतकर सीरीज में भारत 1-0 से आगे

MS Dhoni and Saif Ali Khan: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच मंगलवार (12 जुलाई) को लंदन के ओवल में वनडे मैच खेला गया. मैदान के अंदर भारतीय खिलाड़ी छाए रहे और उन्होंने इंग्लैंड को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली.

Advertisement

वहीं, मैदान के बाहर स्टैंड में क्रिकेट और बॉलीवुड के दो नवाबों ने जलवा बिखेरे रखा. इनमें पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और दूसरे बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान हैं. यह दोनों ही अपने परिवार के साथ लंदन पहुंचे और मैच देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहे.

धोनी और सैफ के साथ गॉर्डन की फोटो वायरल

धोनी और सैफ अली खान की साथ में फोटो भी सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई हैं. इस फोटो में वेस्टइंडीज के अपने जमाने के स्टार ओपनर गॉर्डन ग्रिनिज भी साथ नजर आए. 71 साल के गॉर्डन भी इस मैच को देखने के लिए पहुंचे थे. उनके शामिल होने से फोटो भी एपिक हो गई है.

करीना ने बताया- पहली बार मैच देखने पहुंचे तैमूर

Advertisement

इनके अलावा मैच में सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर और उनके बेटे तैमूर ने भी जलवा बिखेरा. करीना कपूर ने यह फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कीं और बताया कि तैमूर का यह बतौर ऑडियंस यह डेब्यू मैच है. यानी तैमूर पहली बार स्टेडियम में कोई मैच देखने के लिए पहुंचे हैं. 

Taimur

टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम 110 रनों पर ही सिमट गई थी. टीम के लिए कप्तान जोस बटलर ही 30 रन बना सके. मैच में बुमराह ने अपनी कहर बरपाती हुई गेंदबाजी से इंग्लैंड के खेमे में त्राहि-त्राहि मचा दी थी. बुमराह ने मैच में 7.2 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 19 रन देकर 6 बड़े विकेट हासिल किए. बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी ने तीन विकेट अपने नाम किए. जवाब में टीम इंडिया ने 114 रन बनाते हुए, 10 विकेट से यह मैच जीत लिया. ओपनर रोहित शर्मा 76 और शिखर धवन 31 रन बनाकर नाबाद रहे.

 

Advertisement
Advertisement