चेन्नई सुपर किंग्स के धुरंधर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 12वें सीजन में धूम मचा रहे हैं. 37 साल के धोनी पूरे रंग में हों, तो किसी भी टीम के लिए उन्हें रोकना मुश्किल होता है. फैंस धोनी से धमाकेदार बल्लेबाजी की उम्मीद रखते हैं. धोनी भी टीम की उम्मीद पर खरे उतरने के लिए जान लगा देते हैं. महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीयों में सबसे आगे हैं. वहीं ओवरऑल छक्के जड़ने वाले बल्लेबाजों में धोनी तीसरे नंबर पर आते हैं.
राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी ने धमाकेदार पारी खेली. धोनी ने 46 गेंद में नाबाद 75 रन बनाकर चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट पर 175 रन तक पहुंचाया. धोनी ने चार चौके और चार छक्के लगाए. इससे पहले धोनी ने इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 35 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली, जिसमें उनका 1 छक्का और 2 चौके शामिल थे.
छक्के की बात करें, तो आईपीएल में धोनी के नाम अब तक 191 छक्के हो चुके हैं. इस लिस्ट में 302 छक्कों के साथ क्रिस गेल टॉप पर काबिज हैं. एबी डिविलियर्स 193 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. एमएस धोनी 191 छक्कों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. सुरेश रैना (187), रोहित शर्मा (185) और विराट कोहली (177) क्रमश: चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर हैं.
आईपीएल में सर्वाधिक छक्के
1. क्रिस गेल, 114 पारियां- 302 छक्के
2. एबी डिविलियर्स, 132 पारियां- 193 छक्के
3. महेंद्र सिंह धोनी, 160 पारियां- 191 छक्के
4. सुरेश रैना, 175 पारियां- 187 छक्के
5. रोहित शर्मा, 171 पारियां- 185 छक्के
6. विराट कोहली, 158 पारियां- 177 छक्के
बता दें कि कप्तान महेंद्र सिह धोनी (नाबाद 75) के अर्धशतक के सहारे मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन के 12वें मैच में रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पांच विकेट पर 175 रन का मजबूत स्कोर बनाया.
कठिन पिच पर राजस्थान रायल्स की अनुशासित गेंदबाजी के सामने जबर्दस्त धीरज दिखाते हुए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 46 गेंद में नाबाद 75 रन बनाकर आईपीएल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट पर 175 रन तक पहुंचाया. जिसके बाद CSK के गेंदबाजों ने रॉयल्स के खिलाफ 8 रन से जीत दिला दी.
पिछले मैच में यहां टर्निंग पिच थी. लेकिन, आज यह बल्लेबाजों के लिए अलग तरह की चुनौती साबित हुई. इस पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिली और स्ट्रोक्स खेलना आसान नहीं था. धोनी ने जयदेव उनादकट के आखिरी ओवर में 28 रन लिए जो आईपीएल के इतिहास का तीसरा सबसे महंगा ओवर था.
चेन्नई ने आखिरी तीन ओवर में 60 रन बनाए. धोनी ने अपनी पारी में चार चौके और चार छक्के जड़े और ये सभी छक्के उनादकट के आखिरी ओवर में पड़े. इससे पहले सुरेश रैना (36) और धोनी ने चौथे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की.
धोनी ने वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो के साथ भी 56 रन जोड़े. रॉयल्स के तेज गेंदबाजों की तिकड़ी जोफ्रा आर्चर, धवल कुलकर्णी और बेन स्टोक्स ने अनुशासित गेंदबाजी की. उन्होंने पावरप्ले में सिर्फ 29 रन देकर चेन्नई के शीर्ष तीन बल्लेबाजों को आउट किया.
इसके बाद धोनी और रैना क्रीज पर आए. दोनों ने इक्के दुक्के रन लेकर रनगति को आगे बढ़ाए रखा. दस ओवर में चेन्नई का स्कोर सिर्फ 55 रन था और सात ही चौके लगे थे. इसके बाद रैना और धोनी ने हाथ खोले और टीम को संकट से निकाला. रैना को उनादकट ने पवेलियन भेजा.