पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अपने घर पर समय बिता रहे हैं. भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने की तैयारी में हैं, तो लिहाजा धोनी फ्री हैं. धोनी ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपने घर पर अपने कुत्तों के साथ मस्ती कर रहे हैं.
वीडियो में धोनी अपने कुत्तों को बॉल से खेलना सीखा रहे हैं और उन्हें ट्रेन रहे हैं. गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी को कुत्ते काफी अच्छे लगते हैं.
हाल ही में कुछ दिनों पहले धोनी ने अपनी बेटी जीवा के साथ खेलते हुए एक वीडियो जारी किया था जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.