बंगलुरु टी-20 में शानदार जीत के बाद भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया. जीत के हीरो रहे लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल की हर तरफ तारीफ हो रही है. हालांकि मैच के दौरान एक समय ऐसा भी आया था जब विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी चहल पर गुस्सा हो गए थे.
दरअसल इंग्लैंड की पारी के दूसरे ओवर के दौरान जब कप्तान कोहली ने चहल को गेंद थमाई तो उन्होंने दूसरी ही गेंद पर सैम बिलिंग्स का विकेट लिया, लेकिन उसकी अगली ही गेंद पर जब जो रुट ने शॉट खेला तो विराट कोहली ने चहल की ओर गेंद फेंकी लेकिन चहल ने गेंद वापिस धोनी की ओर रुट वाली तरफ फेंक दी, लेकिन तब तक रुट क्रीज में पहुंच चुके थे. जिसके बाद धोनी ने चहल को घूरते हुए देखा.
युवराज ने गोद में उठाकर पूछा- कैसा लगा? चहल बोले- DDLJ की याद आ गई
मैच के हीरो थे चहल
बंगलुरु टी-20 में यजुवेंद्र चहल ने 25 रन देकर 6 विकेट लिए थे. चहल अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में एक पारी में 5 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं. वहीं श्रीलंकाई गेंदबाज अंजता मेंडिस के बाद चहल दूसरे गेंदबाज हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में एक पारी में 6 विकेट लिए हैं.
ये जीत जबर्दस्त है! चहल की चाल में फंस कर रह गए अंग्रेज