भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार (14 जुलाई) को लॉर्ड्स में सीरीज़ का दूसरा वनडे मैच खेला गया. सीरीज़ में पहले ही 1-0 से आगे चल रही टीम इंडिया के पास यहां पर सीरीज़ सील करने का मौका है. मैदान पर जब भारत-इंग्लैंड के प्लेयर्स मैच खेल रहे थे, तब स्टैंड्स से एक तस्वीर सामने आई जो सोशल मीडिया पर छा गई.
टीम इंडिया के दो बड़े सितारे महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना एक साथ नज़र आए. सुरेश रैना ने अपने इंस्टाग्राम पर महेंद्र सिंह धोनी के साथ तस्वीर साझा की. दोनों ने लंबे वक्त तक एक साथ टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए क्रिकेट खेला है, ऐसे में दोनों का स्पेशल कनेक्शन है.
खास बात ये है कि सुरेश रैना का जब से चेन्नई सुपर किंग्स से साथ छूटा, उसके बाद ये पहली बार हुआ जब वह एमएस धोनी के साथ नज़र आए हैं. थाला और चिन्ना थाला के नाम से मशहूर दोनों की जोड़ी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
चेन्नई सुपर किंग्स के फैन्स ट्विटर पर इस तस्वीर को शेयर कर रहे हैं और लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि आईपीएल 2021 के दौरान सुरेश रैना और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कुछ विवाद हुआ था. जिसके बाद वह सभी मैच नहीं खेल पाए थे.
7️⃣+ 3️⃣ = a complete 1️⃣0️⃣! 🥳💛#OnYourLeftCap #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/xc3jmPfGze
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) July 14, 2022
The CSK reunion - MS Dhoni with Suresh Raina. pic.twitter.com/xlK4QE89cq
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 14, 2022
उसके बाद मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने सुरेश रैना को खरीदा नहीं था. सीएसके के अलावा किसी और टीम ने भी सुरेश रैना को नहीं खरीदा था, ऐसे में वह आईपीएल 2022 खेल ही नहीं पाए थे. बता दें कि एमएस धोनी और सुरेश रैना ने एक ही दिन इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था.