वर्ल्ड कप 2015 में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत सबको अपना मुरीद बना लिया है. हिंदुस्तान के सौ करोड़ क्रिकेट प्रेमियों की दिली ख्वाहिश है कि टीम इंडिया दोबारा चैंपियन बने. हालांकि बात सिर्फ भारतीयों की नहीं, बल्कि पाकिस्तान टीम को चाहने वाले भी मानने लगे हैं कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतेगी. पाकिस्तान टीम के प्रशंसक शिकागो चाचा ने तो बकायदा कप्तान धोनी से कह डाला कि टीम इंडिया ही चैंपियन बनेगी.
भारतीय कप्तान ने शिकागो चाचा की भावनाओं का ख्याल रखते हुए कहा कि अगर टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीती, तो जीत के बाद धोनी खुद वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ शिकागो चाचा संग फोटो खिंचवाएंगे. वर्ल्ड के बेस्ट कप्तानों में से एक धोनी के इस वादे ने शिकागो चाचा को अपने पाले में खींच लिया है. चाचा अब पाकिस्तान टीम को छोड़कर भारतीय टीम को सपोर्ट करने लगे हैं.
यही नहीं शिकागो चाचा ने कहा कि पाकिस्तान टीम इस वर्ल्ड कप में आगे नहीं जा पाएगी और क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो जाएगी. शिकागो चाचा के बारे में बता दें कि पाकिस्तान टीम के समर्थक हैं और शुरुआती मुकाबलों में पाकिस्तान को सपोर्ट करते देखे गए थे.
गौरतलब है कि पाकिस्तान टीम का क्वार्टर फाइनल में पहुंचना लगभग तय है, जहां उसका मुकाबला पूल-ए में दूसरे नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया से होगा.
दूसरी ओर टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के अब तक सफर में ग्रुप चरण के अपने चारों मुकाबले जीते हैं और विपक्षी टीमों को ऑल आउट किया है. क्रिकेट विशेषज्ञों का भी मानना है कि पूर्व चैंपियन अपने खिताब की रक्षा करने में सक्षम है.