scorecardresearch
 

MS Dhoni Test Retirement: ‘मुझे लगा मैच की बात होगी’, शास्त्री ने बताया धोनी के संन्यास से कैसे हैरान थे प्लेयर

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट संन्यास को लेकर बड़ा खुलासा किया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में एमएस धोनी ने टेस्ट से संन्यास का ऐलान किया था.

Advertisement
X
MS Dhoni (File)
MS Dhoni (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूर्व कोच रवि शास्त्री का एमएस धोनी पर बयान
  • 'टेस्ट संन्यास के ऐलान से हर कोई हैरान था'

MS Dhoni Test Retirement: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जब ऑस्ट्रेलिया में चल रही टेस्ट सीरीज के बीच में संन्यास का ऐलान किया था, तब हर कोई हैरान रह गया था. अब पूर्व कोच रवि शास्त्री ने खुलासा किया है कि कैसे तब एमएस धोनी ने ड्रेसिंग रूम में पहुंचकर इसबात को टीम से कहा और हर कोई चौंक गया था.

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बताया कि जब मेलबर्न में मैच खत्म हुआ, तब महेंद्र सिंह धोनी मेरे पास आए और कहा कि वह सभी से बात करना चाहते हैं. तब मुझे लगा कि वो मैच ड्रॉ की बात करेंगे और बल्लेबाजी को लेकर कप्तान कुछ कहेंगे. लेकिन उन्होंने हर किसी को हैरान कर दिया और कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट को छोड़ रहे हैं. 

रवि शास्त्री ने कहा कि टीम के सभी प्लेयर हैरान रह गए और देखते रहे. लेकिन यही महेंद्र सिंह धोनी का स्टाइल था. बता दें कि 30 दिसंबर, 2014 को महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. हालांकि, उसके लंबे वक्त बाद तक वह वनडे और टी-20 क्रिकेट जरूर खेलते रहे. 

स्टार स्पोर्ट्स के एक प्रोग्राम में रवि शास्त्री ने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी को पता था कि विराट कोहली तब बतौर लीडर कमान संभालने के लिए तैयार हो गए हैं, ऐसे में वह सिर्फ सही वक्त का इंतजार कर रहे थे. जब उनके शरीर ने कह दिया कि अब बहुत हुआ, तब एमएस धोनी ने संन्यास ले लिया. 

गौरतलब है कि टीम इंडिया के हेड कोच पद से हटने के बाद रवि शास्त्री ने एक बार फिर टीवी पर वापसी की है, वह एक स्पेशल शो कर रहे हैं. साथ ही उनके लगातार बयान भी आ रहे हैं, हाल ही में उन्होंने विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाने को लेकर भी अपनी बात कही थी. रवि शास्त्री ने कहा था कि ये कोहली और रोहित के लिए बेहतर मौका भी हो सकता है. 

Advertisement

महेंद्र सिंह धोनी का टेस्ट करियर

एमएस धोनी की गिनती व्हाइट बॉल क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में होती है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनकी वैसी छवि नहीं रही. एमएस धोनी ने कुल 90 टेस्ट मैच खेले, इनमें 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए. धोनी के नाम 6 टेस्ट शतक भी हैं, इनमें 224 सर्वाधिक स्कोर है.  

महेंद्र सिंह धोनी ने 2 दिसंबर, 2005 को श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था, जबकि 30 दिसंबर,2014 को खत्म हुए मेलबर्न टेस्ट के बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. 
 

 

Advertisement
Advertisement