scorecardresearch
 

यादों के लिए शुक्रिया लेकिन, अब तुम जा सकते हो 'धोनी'

बांग्लादेश के हाथों वन-डे सीरीज गवांने के बाद भारतीय वन-डे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर कप्तानी छोड़ने का दबाव बढ़ता जा रहा है.

Advertisement
X
2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में विजयी छक्का जमाते धोनी
2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में विजयी छक्का जमाते धोनी

बांग्लादेश के हाथों वन-डे सीरीज गवांने के बाद भारतीय वन-डे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर कप्तानी छोड़ने का दबाव बढ़ता जा रहा है. हालांकि उन्होंने पहली बार बांग्लादेश से सीरीज गंवाने के तुंरत बाद ही यह कह भी दिया कि बीसीसीआई अगर चाहे तो वो कप्तानी छोड़ सकते हैं. तो क्या टीम इंडिया के बेस्ट कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी के जाने का वक्त आ गया है?

Advertisement

ये हार कुछ अलग है
पिछले दो साल में धोनी की कप्तानी में हम ऑस्ट्रेलिया में ट्राई सीरीज, न्यूजीलैंड में वन-डे सीरीज, साउथ अफ्रीका में वन-डे सीरीज हारे लेकिन किसी ने धोनी का इस्तीफा नहीं मांगा. लेकिन धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया बांग्लादेश से लगातार दो वन-डे हारने के साथ ही सीरीज हार गई और फिर ना धोनी ना 'ई ना चोलबे' कहते हुए सबने आसमान सिर पर उठा लिया और हर कोई धोनी से इस्तीफे की मांग करने लगा. यहां तक कि जो मोहल्ले की टीम में कभी 12वें नंबर के खिलाड़ी से ऊपर नहीं उठ सका वो भी धोनी को बेकार कप्तान बताते हुए इस्तीफा मांगने लगा है.

व्यक्तिगत प्रदर्शन में अव्वल हैं धोनी
बांग्लादेश में टीम इंडिया के प्रदर्शन को देखते हुए ये मांग जायज भी लग सकती है लेकिन अगर आंकड़े देखें तो पिछले दो सालों में टीम इंडिया ने कुल 61 एकदिवसीय मैच खेले हैं जिनमें से उसने 35 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि चार बेनतीजा और एक टाई मैच के अलावा 21 हारे हैं. जिनमें से धोनी ने 41 मैच खेलकर 1265 रन बनाए हैं 55 के शानदार बैटिंग एवरेज के साथ.

Advertisement

धोनी के नाम एक और रिकॉर्ड
हालांकि ये बात भी है कि अपनी कप्तानी में तमाम रिकॉर्ड्स बनाने वाले धोनी ने बांग्लादेश से सीरीज हारने वाले पहले भारतीय कप्तान होने का भी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. लेकिन खेल में हार जीत तो लगी ही रहती है, अगर खेल को खेल समझा जाए तो! यहां तो क्रिकेट धर्म बन चुका है जिसमें लोग सफल होते खिलाड़ियों की भगवान की तरह पूजा करते हैं और जरा सी असफलता मिलते ही उनके करियर का वध भी कर दिया जाता है.

तमाम रिकॉर्ड्स के बावजूद अब धोनी के कप्तानी में जीत नहीं मिल रही, बांग्लादेश से हार के बाद तो अब उन्हें कप्तान के रूप में बर्दास्त किए जाने की सभी सीमा खत्म हो चुकी है. आने वाले कुछ दिनों में निश्चित ही धोनी पर कुछ अहम फैसले होंगे.

Advertisement
Advertisement