भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में पड़ोसी बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. अब भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा. टीम इंडिया की ओर से बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने मिलकर शानदार बल्लेबाजी की. एक समय ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहा है लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि बाजी पूरी तरह से पलट गई.
धोनी का फैसला आया काम
बांग्लादेश का स्कोर 152 पर एक विकेट था, और भारतीय टीम को अहम विकेट की दरकार थी. उस समय केदार जाधव ने आकर बांग्लादेश की पारी के 28 वें ओवर में तमीम इकबाल का अहम विकेट चटकाकर टीम इंडिया को अहम सफलता दिलाई. यह फैसला कप्तान विराट कोहली का नहीं था, बल्कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का था. जी हां, धोनी की सलाह पर ही कोहली ने केदार जाधव को बॉल थमाई. और माही का ये फैसला एक दम सही साबित हुआ.
Another moment of the match
— KAJALaneNENU (@BanarasiBasanti) June 15, 2017
The only thing that beats Dhoni's helicopter shot is this helicopter celebration.
Does it very rarely#INDvBAN pic.twitter.com/12JznBdXGQ
धोनी का हेलीकॉप्टर सेलिब्रेशन
लेकिन इस दौरान भारतीय फैंस के लिए इस विकेट से भी ज्यादा आकर्षक रहा एमएस धोनी का सेलिब्रेशन. जैसे ही गेंद स्टंप पर लगी धोनी ने बेहद अनोखे अंदाज़ में अपना हाथ हेलिकॉप्टर स्टाइल में घुमा दिया. जिसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर भी इसका ज़िक्र किया.
फाइनल में पाक से जंग!
टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पहुंच गई है. फाइनल में भारत का मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान से होगा. चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश को धूल चटाने के बाद टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में चौथी बार जगह बनाने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी (2000, 2002, 2013, 2017) में जगह बनाई है.
भारत को फाइनल में जगह बनाने के लिए 265 का टारगेट मिला था. जिसे टीम इंडिया ने कप्तान विराट कोहली (96) और रोहित शर्मा (123) की धमाकेदार पारियों की बदौलत 40.1 ओवर में ही हासिल कर लिया.पिछले 10 सालों में ये पहला मौका होगा जब किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टक्कर होगी. इससे पहले साल 2007 में दोनों देश आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भिड़े थे, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को मात दी थी. ऐसे में टीम इंडिया एक बार फिर पाकिस्तान से मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है