scorecardresearch
 

SMAT: शाहरुख खान के विनिंग सिक्स को MS Dhoni ने किया एन्जॉय, शार्दुल ने भी शेयर की Photo

चेन्नई सुपर किंग्स के ट्विटर अकाउंट से महेंद्र सिंह धोनी का फोटो शेयर किया गया. जिसमें एमएस धोनी टीवी पर शाहरुख खान का वो शॉट देख रहे हैं, जिसमें उन्होंने विनिंग सिक्स लगाया.

Advertisement
X
MS Dhoni (Photo: @ChennaiIPL)
MS Dhoni (Photo: @ChennaiIPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तमिलनाडु ने जीती सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी
  • एमएस धोनी ने भी देखा फाइनल मुकाबला

तमिलनाडु की टीम ने सोमवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में शानदार जीत हासिल की. मैच आखिरी बॉल तक गया, तमिलनाडु के शाहरुख खान ने आखिरी बॉल पर छक्का लगाया और अपनी टीम को चैम्पियन बना दिया. तमिलनाडु की इस जीत को आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी देखा.

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स के ट्विटर अकाउंट से महेंद्र सिंह धोनी का फोटो शेयर किया गया. जिसमें एमएस धोनी टीवी पर शाहरुख खान का वो शॉट देख रहे हैं, जिसमें उन्होंने विनिंग सिक्स लगाया.

बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी अभी चेन्नई में ही हैं, हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी आईपीएल जीत का जश्न मनाया है. एमएस धोनी आईपीएल के बाद टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया के साथ रुक गए थे, इसलिए चेन्नई सुपर किंग्स ने जश्न को टाल दिया था.

टीम के साथ जश्न मनाने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने साथी खिलाड़ियों संग खाने का भी आनंद उठाया. शार्दुल ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर साझा की है. जिसमें एमएस धोनी के अलावा रॉबिन उथप्पा, कर्ण शर्मा, लक्ष्मीपति बालाजी समेत अन्य लोग शामिल रहे. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement