भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच में ऐसा पल आया जिसने हर किसी के मन में एक सवाल छोड़ दिया.
इस मैच में बांग्लादेश की पारी के दौरान महेंद्र सिंह धोनी कुछ समय के लिए मैदान से बाहर चले गए थे और ऋषभ पंत ने विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला था.
बांग्लादेश की पारी के 12वें ओवर में महेंद्र सिंह धोनी मैदान से बाहर चले गए थे और ऋषभ पंत विकेटकीपिंग कर रहे थे. धोनी के मैदान से यूं अचानक बाहर चले जाने के बाद सोशल मीडिया पर मानो तूफान आ गया था.
फैंस के मन में बार-बार यह सवाल उठ रहा था कि आखिर क्यों धोनी को मैदान से बाहर जाना पड़ा. धोनी के मैदान से बाहर जाने के बाद सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली.
Dhoni leaving ground in the middle of #IndiaVsBangladesh match for chai sutta like he works in some sarkari office 😁😁 #CWC2019
— Kishore Kumar (@kishorenkumar) July 2, 2019
Abe Dhoni kha gya??? He is not doing wicketkeeping???? #IndVBan
— Shambhavi Sahay (@ShambhaviSahay1) July 2, 2019
MS Dhoni is off the field and it’s Rishabh Pant who is behind the stumps.#SaddaPunjab #CWC19 #BANvIND
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) July 2, 2019
Rishabh Pant has taken over the wicket-keeping duties as MS Dhoni has gone off the field!
We hope everything is alright with MS.#INDvBAN #CWC19 #ThisIsNewDelhi #DelhiCapitals
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) July 2, 2019
इसके बाद 14वें ओवर में धोनी मैदान पर वापस आए तो फैंस ने राहत की सांस ली. हालांकि धोनी को लेकर हर किसी के मन में अब भी यह सवाल है कि क्या माही पूरी तरह फिट हैं. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में धोनी का अंगूठा चोटिल हो गया था. धोनी के अंगूठे से खून निकल रहा था. धोनी की अंगूठे से खून चूसकर थूकने की तस्वीर भी काफी वायरल हो रही थी.
संभव है कि धोनी अपनी इसी चोट की वजह से मैदान से बाहर गए होंगे. लेकिन अगर धोनी की यह चोट गंभीर हुई तो भारत की मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं.