मुंबई में खेले गए न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. 280 के पहाड़ स्कोर को न्यूजीलैंड ने 4 विकेट खोकर ही पा लिया. लेकिन इस हार के बावजूद भी पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है.
दरअसल, न्यूजीलैंड की पारी के तीसरे ओवर में ही जब भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी कर रहे थे. तब गेंद स्विंग करती हुई बल्लेबाज को चखमा देते हुए धोनी के पास गई. तो धोनी ने भी पूरी तरह हवा में छलांग लगाते हुए गेंद को लपका. 36 की उम्र में भी धोनी की लाजवाब फिटनेस का हर कोई कायल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो...
हालांकि, धोनी के द्वारा खेली गई धीमी पारी की भी सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है. कई ट्विटर यूजर्स ने धोनी की धीमी पारी को हार की एक वजह बताया. बता दें कि धोनी ने 42 गेंदों में 25 रन बनाए थे.
गौरतलब है कि इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 280 रन बनाए और न्यूजीलैंड को 281 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में न्यूजीलैंड ने 49 ओवर में ही 284 रन बनाते हुए 6 विकेट से जीत हासिल कर ली. न्यूजीलैंड की ओर से टॉम लाथम ने शानदार 103* रनों की पारी खेली जबकि रॉस टेलर ने 95 रन बनाए. यह वानखेड़े में किसी भी टीम के द्वारा सबसे बड़ा रन चेज भी है. टॉम लाथम को 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड दिया गया.