scorecardresearch
 

ब्रिस्टल में धोनी ने बनाए दो-दो वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर

धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टी-20 मैच में दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं. 

Advertisement
X
धोनी
धोनी

Advertisement

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और लिमिटेड ओवरों की क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टी-20 मैच में दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं.  

दरअसल, इस मैच में धोनी ने एक टी-20 इंटरनेशनल पारी में विकेट के पीछे 5 कैच लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. एक टी-20 इंटरनेशनल के मुकाबले में अब तक दुनिया का कोई विकेटकीपर एक ही पारी में पांच कैच लेने का कारनामा नहीं कर पाया था.

इस मैच में धोनी ने पांच कैच लेते हुए एक खिलाड़ी को रन आउट भी किया. इससे पहले वो टी-20 मैचों में धोनी दो बार चार-चार कैच ले चुके हैं. पहली बार साल  2010 में अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने चार कैच पकड़े थे. इसके बाद साल 2012 में कोलंबो में पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने एक मैच में चार कैच लपके थे.

Advertisement

इंटरनेशनल टी-20 मैच की एक पारी में सर्वाधिक कैच

धोनी (5 कैच) विरुद्ध इंग्लैंड साल 2018

धोनी (4 कैच) विरुद्ध पाकिस्तान साल 2012

धोनी (4 कैच) विरुद्ध अफगानिस्तान साल 2010

एडम गिलक्रिस्ट (4 कैच) विरुद्ध जिम्बाब्वे साल 2007

मैट प्रायर (4 कैच) विरुद्ध साउथ अफ्रीका साल 2007

एडम गिलक्रिस्ट (4 कैच) विरुद्ध न्यूजीलैंड साल 2007

इसके अलावा धोनी टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 कैच लपकने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बन गए हैं. उन्‍होंने ये उपलब्धि अपने 93वें टी-20 में हासिल की है. धोनी ने डेब्‍यू मैच खेल रहे तेज गेंदबाज दीपक चाहर की गेंद पर जेसन रॉय को कैच आउट किया और अपने कैचों की फिफ्टी पूरी की.

धोनी से पहले क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में दुनिया के किसी भी विकेटकीपर ने ये कमाल नहीं किया था. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 में पांच कैच पकड़ धोनी ने अपने कैचों की संख्या को 54 तक पहुंचा दिया. अब तक उन्होंने कुल 93 मैचों में ये कमाल किया है.

इससे पहले धोनी ने टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टंप आउट करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था.

Advertisement
Advertisement