पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैच में हालात कुछ भी हों, लेकिन अपनी भावनाएं मैदान पर व्यक्त नहीं करते. लेकिन मुकाबले के इतर वह इससे काफी अलग होते हैं और शनिवार को ऐसा ही नजारा कुछ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) पर शानदार जीत के बाद दिखाई दिया.
इमरान ताहिर और शेन वॉटसन दोनों के बेटे चेपक स्टेडियम में खेलते हुए दौड़ लगाने के लिए तैयार थे कि तभी धोनी भी उनके साथ इस दौड़ में शामिल हो गए.
Jr. #ParasakthiExpress and Jr. Watto having a sprint face-off and a lightning joins them! Priceless! @msdhoni #JustThalaThings #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/bIGEgedZYW
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 6, 2019
चेन्नई सुपर किंग्स ने यह वीडियो टीम के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें यह 37 साल का खिलाड़ी पीछे से इनके साथ दौड़ में शामिल होता है और भागते हुए बाद में ताहिर के बेटे को गोद में उठाकर फिनिशिंग लाइन पर वापस ले आता है.
IPL-12: चेन्नई में अश्विन पर भारी पड़े धोनी, CSK ने पंजाब को दी मात
टीम ने लिखा कि जूनियर परासक्ति एक्सप्रेस (ताहिर के बेटे के लिए) और जूनियर वाटो (वॉटसन का बेटा) दोनों दौड़ के लिए तैयार हो रहे और अचानक से धोनी उनके साथ शामिल होते हैं, इस क्षण का कोई मोल नहीं.
#ParasakthiExpress picks wickets and runs! #Thala picks Jr. #ParasakthiExpress and runs! #OdinenOdinenCuteAagaOdinen #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/3LWXza38ie
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 6, 2019
यह जग जाहिर है कि भारत के विश्व कप विजेता कप्तान को बच्चों का साथ खूब भाता है और वह अपनी बेटी जीवा के साथ भी वीडियो शेयर करते रहते हैं जो लोगों द्वारा काफी पसंद किए जाते हैं.