भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी
धोनी के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है. कैप्टन कूल पापा बन गए हैं. उनके घर
प्यारी सी बिटिया ने जन्म लिया है.
राजधानी दिल्ली से सटे गुड़गांव के एक अस्पताल में धोनी की पत्नी साक्षी ने बेटी को जन्म दिया. इस 33 वर्षीय क्रिकेटर की यह पहली संतान है. उनकी बेटी का यहां फोर्टिस अस्पताल में जन्म हुआ.
डॉक्टरों के अनुसार बच्चे का वजन 3.7 किग्रा है. धोनी अभी ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप की तैयारियों में जुटे हैं जहां टीम खिताब बचाने के लिये उतरेगी. साक्षी अमूमन विदेशी दौरों पर अपने पति के साथ जाती रही है लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान वह धोनी के साथ नहीं गयी थी. धोनी चार जुलाई 2010 को अपनी बचपन की मित्र साक्षी सिंह रावत से परिणय सूत्र में बंधे थे.
धोनी के पिता बनने की खबर मिलते ही सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों की ओर से बधाई संदेश भेजे जाने लगे हैं.
फेसबुक पर साक्षी के एक फैन अकाउंट से भी ये गुड न्यूज शेयर की गईः