अजिंक्य रहाणे और स्वप्निल पाटिल मुंबई के लिए एक साथ क्रिकेट खेलते थे और एक जैसे ही सपने देखते थे. टीम इंडिया के लिए खेलना दोनों का सपना था. रहाणे का यह सपना तो पूरा हो गया, लेकिन स्वप्निल का टूट गया. फिर भी स्वप्निल ने हिम्मत नहीं हारी, क्रिकेट खेलना जारी रखा और आखिरकार उन्हें भी यूएई की टीम से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका मिल गया.
इसे विडंबना ही कहा जा सकता है कि 29 साल के स्वप्निल को शनिवार को उसी टीम इंडिया के खिलाफ खेलना पड़ेगा, जिसके लिए वो खेलने का सपना देखते थे. शनिवार को स्वप्निल वर्ल्ड कप में अपने अजीत दोस्त रहाणे के खिलाफ खेलने उतरेंगे. विकेटकीपर-बल्लेबाज स्वप्निल का जन्म मुंबई के ठाणे में हुआ था.
स्वप्निल और रहाणे मुंबई की अंडर-14, 16, 19 और 22 टीमों के लिए मिडिल ऑर्डर में एक साथ खेल चुके हैं. स्वप्निल ने बताया, 'जूनियर क्रिकेट में मैंने और अंजिक्य ने एक साथ काफी वक्त बिताया था. हालांकि हमारे घर दूर थे इसलिए हम मैच के बाद एक साथ घूम नहीं पाते थे, लेकिन वो मेरे लिए भाई की तरह था. भारत से बाहर जाने के बाद मैं उससे संपर्क में नहीं रहा. दुबई एयरपोर्ट पर एक बार हमारी मुलाकात हुई थी.' स्वप्निल के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया आने के बाद से वे रहाणे से नहीं मिले हैं, लेकिन उनसे मिलने और साथ में डिनर करने की कोशिश करेंगे.
स्वप्निल कहते हैं कि भले ही उनका जन्म भारत में हुआ, लेकिन शनिवार के मैच में वो यूएई के लिए खेलेंगे और अपनी ही टीम की जीत की दुआ करेंगे.