मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) का चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है. इस चुनाव के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार और भाजपा के मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार ने हाथ मिलाया है. आशीष शेलार ने एमसीए अध्यक्ष पद के लिए सोमवार (10 अक्टूबर) को नामांकन दाखिल किया. इससे पहले पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल ने पवार के गुट से अध्यक्ष पद के लिए शनिवार (8 अक्टूबर) को नामांकन दाखिल किया था.
मिलिंद नार्वेकर ने भी किया नामांकन
आशीष शेलार गुट से राकांपा नेता जितेंद्र अवध और उद्धव ठाकरे के वफादार माने जाने वाले मिलिंद नार्वेकर ने भी नामांकन दाखिल किया है. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने राजनेताओं को भी क्रिकेट निकायों में चुनाव लड़ने की अनुमति दी हुई है. यह स्पष्ट नहीं है कि अवध और नार्वेकर ने किन पदों के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है. नार्वेकर एमसीए के पिछले शासन काल में मुंबई टी20 लीग के संचालन परिषद के अध्यक्ष थे.
आज (10 अक्टूबर) ही शरद पवार और शेलार की मुलाकात हुई जिसके बाद दोनों ने हाथ मिला लिया है. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार के क्लब की ओर से अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. गौरतलब है कि पारसी पायनियर क्लब के मालिक आशीष शेलार हैं. पारसी पायनियर क्लब का स्वामित्व पहले दिवंगत रमाकांत आचरेकर (सचिन तेंदुलकर के कोच) की फैमिली के पास था. पवार और शेलार ने आगामी चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की एक संयुक्त सूची भी जारी की.
शेलार का अध्यक्ष बनना लगभग तय
इस घटनाक्रम के बाद इस बात की संभावना है कि शेलार अगले एमसीए अध्यक्ष होंगे. वैसे भी 11 साल बाद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव क्रिकेटरों और राजनेताओं के बीच होने जा रहा है. आशीष शेलार इससे पहले एमसीएच अध्यक्ष का पद भी संभाल चुके हैं. आशीष शेलार वर्तमान में मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष हैं. शेलार के गुट से करीब से 20 लोगों ने कई पदों के लिए सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन वापस लेने के लिए उम्मीदवारों के पास 14 अक्टूबर तक का समय है, वहीं 20 अक्टूबर को चुनाव होना है.