scorecardresearch
 

मुंबई रणजी ट्रॉफी के फाइनल में, सौराष्ट्र से होगा मुकाबला

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुंबई और सौराष्ट्र के बीच होगा. बुधवार को कटक के डीआरआईईएमएस मैदान पर मध्य प्रदेश के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल में पहली पारी में बढ़त के आधार पर मुंबई फाइनल में पहुंचा.

Advertisement
X
सूर्य कुमार और आदित्य तारे ने जड़े शतक, मुंबई ने मध्य प्रदेश के सामने रखा 571 रनों का लक्ष्य
सूर्य कुमार और आदित्य तारे ने जड़े शतक, मुंबई ने मध्य प्रदेश के सामने रखा 571 रनों का लक्ष्य

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुंबई और सौराष्ट्र के बीच होगा. बुधवार को कटक के डीआरआईईएमएस मैदान पर मध्य प्रदेश के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल में पहली पारी में बढ़त के आधार पर मुंबई फाइनल में पहुंचा.

Advertisement

सौराष्ट्र पहले ही असम को हराकर फाइनल में पहुंच चुका है. मध्य प्रदेश के सामने चौथी पारी में 571 रनों का लक्ष्य था. मध्य प्रदेश ने नमन ओझा (113) और हरप्रीत सिंह (105) के शतकों की मदद से पांच विकेट के नुकसान पर 361 रन बनाकर मैच ड्रॉ करा लिया.

मुंबई ने अपनी पहली पारी में 371 रन बनाए थे, जिसके जवाब में मध्य प्रदेश अपनी पहली पारी में 227 रन ही बना सका था. इसके बाद मुंबई ने अपनी दूसरी पारी में सूर्यकुमार यादव (115) और आदित्य तारे (109) के शानदार शतकों की मदद से 426 रन बनाकर मध्य प्रदेश को 571 रनों का लक्ष्य दिया.

मध्य प्रदेश टीम पांचवें दिन बुधवार को अपने चौथे दिन के स्कोर 99 पर दो विकेट से आगे खेलने उतरी. चौथे दिन अर्धशतक बनाने वाले आदित्य श्रीवास्तव (68) जल्द ही पवेलियन लौट गए. मुंबई के पास मध्य प्रदेश को आउट कर जीत हासिल करने का अवसर था लेकिन हरप्रीत और नमन ने शानदार साझेदारी कर मुंबई के अरमानों पर पानी फेर दिया. दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 159 रनों की साझेदारी कर मध्य प्रदेश को हार से बचा लिया. नमन 305 के कुल स्कोर पर सूर्यकुमार का शिकार हुए. उन्होंने अपनी पारी में 185 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और एक छक्का लगाया. यह उनका प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 15वां शतक था.

Advertisement

नमन के जाने के बाद हरप्रीत ने अपना शतक पूरा किया. यह उनका इस सत्र का दूसरा शतक था. हरप्रीत को भाविन ठक्कर ने 346 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेजा. अंकित दाने (23) और जगदीप बावेजा (0) मैच ड्रॉ करा नाबाद पवेलियन लौटे.

मुंबई की तरफ से ठक्कर, सूर्यकुमार, शार्दुल ठाकुर और बद्री आलम को एक-एक विकेट मिला. मुंबई को पहली पारी में बढ़त के आधार पर फाइनल का टिकट मिला. मुंबई के आदित्य तारे को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया.

फाइनल में मुंबई का मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में 24 फरवरी को सौराष्ट्र से होगा.

Advertisement
Advertisement