scorecardresearch
 

IPL के इतिहास में मुंबई इंडियंस के नाम हुआ सबसे बड़ा रिकॉर्ड

आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस सबसे सफल टीम है.

Advertisement
X
मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस

Advertisement

मुंबई इंडियंस ने शनिवार को आईपीएल सीजन 10 के अपने अंतिम ग्रुप मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराते हुए 20 अंकों के साथ ग्रुप स्टेज पर टॉप टीम रहने का रुतबा हासिल किया. यह आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस की 100 वीं जीत है. इस तरह से ये कारानामा करने वाली मुंबई इंडियंस पहली टीम बन गई है.

सबसे सफल टीम है मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस ने अपने 10 साल के इतिहास में चैंपियंस लीग टी20 दो (2011 और 2013) जीत चुकी है वहीं आईपीएल खिताब भी दो बार(2013 और 2015) जीत चुकी है.

आईपीएल में मुंबई इंडियंस

2008- 14 मैचों में से 7 मैच जीते

2009- 14 मैचों में से 6 मैच जीते

2010- 20 मैचों में से 12 मैच जीते

2011- 22 मैचों में से 12 मैच जीते

Advertisement

2012- 21 मैचों में से 10 मैच जीते

2013- 24 मैचों में से 17 मैच जीते

2014- 18 मैचों में से 8 जीते

2015- 16 मैचों में 10 मैच जीते

2016- 14 मैचों में से 7 मैच जीते

2017- 14 मैचों में से 9 मैच जीते

मुंबई के पास है मजबूत बेंच स्ट्रेंथ
कोलकाता के खिलाफ मुंबई इंडियंस की जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा खासे खुश नजर आए. रोहित ने इस बड़े टूर्नामेंट में टीम की निरंतरता पर अपनी संतुष्टि जाहिर की. उन्होंने कहा, “टूर्नामेंट में शीर्ष स्थान पर बने रहने की बात हमने मैच के शुरुआत में की थी यह हमारे लिए लीग का अंत है और हम अच्छी क्रिकेट खेलना चाहते थे. यही हमने किया, हमने अच्छी बैटिंग, गेंदबाजी और फील्डिंग की.”

रोहित इस बात से भी खुश दिखे कि बेंच पर बैठे अनियमित खिलाड़ियों ने मौके का भरपूर फायदा उठाया. उन्होंने कहा, “यह देखकर अच्छा लगा और यह देखने को मिला है कि हमारे पास एक अच्छी बेंच स्ट्रेंथ है. लड़कों को जब भी मौका मिला है उन्होंने उसे भुनाया है. वे मैच विनर साबित हुए हैं.”

Advertisement
Advertisement