scorecardresearch
 

इन गलतियों के कारण मुंबई ने हैदराबाद के खिलाफ गंवाया मैच: बॉन्ड

सनराइजर्स हैदराबाद ने गुरुवार को रोमांचक मैच में मुंबई इंडियंस को 1 विकेट से मात देकर आईपीएल सीजन 11 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. वहीं मुंबई इंडियंस को इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा है.

Advertisement
X
शेन बॉन्ड
शेन बॉन्ड

Advertisement

मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने कहा कि उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ थोड़ी चतुराई से खेल कर बड़ा स्कोर बना सकती थी, लेकिन अंतिम ओवरों में फैसला लेने में हुई त्रुटियां टीम के लिए भारी पड़ी और आखिरी गेंद पर वह मैच गंवा बैठे.

बॉन्ड ने मैच के बाद कहा , ‘मुझे लगता है आज हमने कुछ गलत फैसले लिए, हम थोड़ी चतुराई से खेल सकते थे. हमें 160-170 रन बनाने चाहिए थे जिसका पीछा करना मुश्किल होता.'

उन्होंने कहा, ‘कम स्कोर के बावजूद भी हम जीतने की स्थिति में थे. हमें सिर्फ एक विकेट चाहिए था. हमने अच्छा संघर्ष किया.’

IPL-11: हैदराबाद की लगातार दूसरी जीत, मुंबई की एक और हार

मुंबई इंडियंस ने कल पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 147 रन बनाने के बाद 19वें ओवर में 137 रन 42 सनराइजर्स को नौ विकेट चटका दिये थे, लेकिन दीपक हुड्डा और 11 वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए बिली स्टानलेक ने आखिरी ओवर टीम को जीत दिला दी.

Advertisement

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने गुरुवार को रोमांचक मैच में मुंबई इंडियंस को 1 विकेट से मात देकर आईपीएल सीजन 11 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. वहीं मुंबई इंडियंस को इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा है.

इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 147 रन बनाए और सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 148 रनों का टारगेट दिया. जवाब में हैदराबाद की टीम ने 19.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और लगातार दूसरी जीत दर्ज की.

Advertisement
Advertisement