scorecardresearch
 

प्लेऑफ से चूकी मुंबई इंडियंस, लेकिन T20 WC से पहले टीम इंडिया के लिए आई अच्छी खबर!

पांच बार की आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस इस बार प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई. लेकिन मुंबई इंडियंस के कुछ खिलाड़ियों का फॉर्म में वापस आना टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है.

Advertisement
X
Mumbai Indians (iplt20.com)
Mumbai Indians (iplt20.com)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंबई इंडियंस आईपीएल 2021 से हुई बाहर
  • ईशान, सूर्यकुमार यादव की फॉर्म में वापसी

Mumbai Indians: आईपीएल 2021 के आखिरी लीग मुंकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी, लेकिन वह इस बार प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने से चूक गई. 2018 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में नहीं पहुंची है. खास बात ये भी है कि पिछले दोनों आईपीएल की चैम्पियन रोहित शर्मा की टीम ही थी. मुंबई इंडियंस इस बार आईपीएल से भले ही बाहर हो गई हो, लेकिन इसमें भी टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर छुपी है. 

ईशान-सूर्या का फॉर्म में आना राहत की खबर!

दरअसल, आईपीएल के तुरंत बाद ही टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होना है. ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ी वहां से ही अपने मिशन में जुट जाएंगे. मुंबई इंडियंस के कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो भारतीय टीम के स्क्वॉड का हिस्सा हैं, इनमें रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है.

आईपीएल का दूसरा हिस्सा जब शुरू हुआ तब सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन खराब फॉर्म में थे, हार्दिक पंड्या की चोट चिंता का विषय थी. लेकिन आईपीएल के आखिरी मैचों में ये तीनों ही अच्छे टच में दिखे. 

Advertisement


ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने तो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में तूफानी पारी खेली. खराब फॉर्म से जूझ रहे ईशान किशन ने बीते दिन सिर्फ 32 बॉल में 84 रन बना डाले, इससे पिछले मैच में भी ईशान ने 25 बॉल में 50 रन बनाए थे. वहीं, सूर्यकुमार यादव ने भी सिर्फ 40 बॉल में 82 रन बना दिए. 

क्लिक करें: IPL 2021: रिकॉर्डतोड़ ईशान... हैदराबाद के खिलाफ जमकर बरसा बल्ला, 16 बॉल में जड़ दी फिफ्टी

हार्दिक की बल्लेबाजी सही, बॉलिंग की चिंता?

इन दोनों बल्लेबाजों से इतर हार्दिक पंड्या पिछले कुछ मैच में बड़ी हिट लगा पाए हैं, लेकिन हार्दिक का बॉलिंग ना करना अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है. क्योंकि अगर हार्दिक बल्लेबाजी के साथ-साथ चार ओवर नहीं निकाल पाते हैं, तो उनकी प्लेइंग 11 में जगह भी मुश्किल में पड़ सकती है.

कप्तान रोहित शर्मा खुद भी हार्दिक पंड्या की टी-20 वर्ल्ड कप में भूमिका को लेकर सकारात्मक सोच रखे हुए हैं. 

आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस पांच बार की आईपीएल चैम्पियन है, बीते दिन उसे हैदराबाद को एक बड़े अंतर से मैच हराना था तभी वह प्लेऑफ में पहुंच सकती थी. मुंबई ने बड़ा स्कोर भी बनाया, लेकिन हैदराबाद को 66 रन के भीतर आउट नहीं कर पाई.  

Advertisement

 


 

 

Advertisement
Advertisement