scorecardresearch
 

कोलकाता को हराने के बाद मुंबई इंडियंस ने जमकर खेला 'गिल्ली-डंडा'

हार्दिक पांड्या ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो जारी की, जिसमें हार्दिक पांड्या के साथ लसिथ मलिंगा, हरभजन सिंह और मिशेल मैक्‍लेघन भी हैं. पांड्या ने कैप्शन में लिखा कि पिछली रात जबरदस्त जीत के बाद गिल्ली-डंडा खेलने का अलग ही मज़ा है.

Advertisement
X
मुंबई के खिलाड़ियों ने खेला गिल्ली-डंडा
मुंबई के खिलाड़ियों ने खेला गिल्ली-डंडा

Advertisement

रविवार को कोलकाता के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के हीरो रहे 'पांड्या बंधु' हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या. दोनों भाइयों ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. मैच खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस के कुछ खिलाड़ियों ने गिल्ली-डंडा का लुत्फ उठाया.

हार्दिक पांड्या ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो जारी की, जिसमें हार्दिक पांड्या के साथ लसिथ मलिंगा, हरभजन सिंह और मिशेल मैक्‍लेघन भी हैं. पांड्या ने कैप्शन में लिखा कि पिछली रात जबरदस्त जीत के बाद गिल्ली-डंडा खेलने का अलग ही मज़ा है.

Great win last night 👍🏻 and it was fun to play gili danda with the boys during the shoot 🎥😂 @harbhajan3 @mitch_m81

A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya_official) on

आईपीएल-10 का सातवां मुकाबला दो भाइयों के नाम रहा. रविवार की रात पंड्या ब्रदर्स ने मुंबई इंडियंस को इस सीजन में पहली जीत का तोहफा दिया. मुंबई ने कोलकाता नाइट राउडर्स को एक गेंद शेष रहते 4 विकेट से हराया. इसके साथ ही कलकाता की गुजरात पर 10 विकेट से पहली जीत की खुमारी उतर गई.

Advertisement

दोनों भाइयों का जबरदस्त खेल
23 वर्षीय हार्दिक पंड्या ने 11 गेंदों में 29 रनों की पारी में ताबड़तोड़ 2 छक्के और 3 चौके लगाए. और आखिरी ओवर में 12 रन बना मुंबई को जीत दिलाई. वह ओवर ट्रेंट बोल्ट का था. जबकि इससे पहले गेंदबाजी में 26 वर्षीय क्रुणाल ने कमाल दिखाया. उन्होंने अपने लेफ्ट आर्म स्पिन से 4 ओवर में 23 रन देकर 3 बेशकीमती विकेट हासिल किए.

Advertisement
Advertisement