scorecardresearch
 

IPL2015 में अपने इन 20 रिकॉर्ड्स के साथ उतरेगी मुंबई इंडियंस की टीम

इंडियन प्रीमियर लीग का आठवां सीजन शुरू हो गया है. IPL में मुंबई इंडियंस के कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स हैं जो पूरे टूर्नामेंट के दौरान उनके प्लेयर्स को और अच्छा करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे. चलिए डालते हैं ऐसे ही 20 रिकॉर्ड्स पर एक नजर.

Advertisement
X
लसिथ मलिंगा, रोहित शर्मा और कीरोन पोलार्ड
लसिथ मलिंगा, रोहित शर्मा और कीरोन पोलार्ड

इंडियन प्रीमियर लीग का आठवां सीजन शुरू हो गया है. पहला मैच मुंबई इंडियंस और वर्तमान चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच है. मुंबई इंडियंस इस टूर्नामेंट में दो साल पहले आईपीएल-6 के विजेता के रूप में उतरेगी तो वहीं उनके कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स हैं जो पूरे टूर्नामेंट के दौरान उनके प्लेयर्स को और अच्छा करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे. चलिए डालते हैं ऐसे ही 20 रिकॉर्ड्स पर एक नजर.

Advertisement

1. मुंबई इंडियंस ने अब तक आईपीएल में 110 मैच खेले हैं. इनमें से 63 मुकाबले में इन्हें जीत मिली है जबकि 47 में हार. आईपीएल-6 (2013) के ये विजेता हैं जबकि आईपीएल-3 (2010) के उपविजेता.

2. आईपीएल में मुंबई इंडियंस का सर्वोच्च स्कोर है 20 ओवरों में 7 विकेट पर 218 रन. यह उन्होंने 2010 में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ बनाया था. आईपीएल-3 में ही मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी 212 रनों का स्कोर खड़ा किया था. 2013 में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 209 का स्कोर इस टूर्नामेंट में इनका तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है.

3. मुंबई इंडियंस के खिलाफ बना सबसे बड़ा स्कोर है 208 रनों का, जो दो बार बना है. इसे पहली बार 2008 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने तो दूसरी बार राजस्थान रॉयल्स ने 2010 में बनाया. इसके अलावा 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने भी इनके खिलाफ 207 रनों का पहाड़ खड़ा किया था.

Advertisement

4. लक्ष्य का पीछा करते हुए इस टीम ने सबसे बड़ा स्कोर चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 202 रन (2008 में) बनाया था, हालांकि ये मुकाबला वो जीत नहीं सके. इस मामले में सबसे बड़ा विनिंग टोटल 195 रनों का है जो इन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले ही सीजन (आईपीएल-7) में बनाया था.

5. 2011 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मोहाली में 87 रनों पर पूरी मुंबई इंडियंस की टीम सिमट गई थी. ये आईपीएल में इनका सबसे छोटा स्कोर है.

6. टीम का सबसे तेज अर्धशतकः 2014 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 3.5 ओवरों में बनाए.

7. टीम का सबसे तेज शतकः 2010 में दिल्ली के खिलाफ 9 ओवरों में बनाए.

8. सबसे बड़ी जीत
विकेटों के मामले में: 2012 में राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेटों से हराया.
रन के मामले में: 2010 में दिल्ली डेयरडेविल्स पर 98 रनों की जीत.
बची हुई गेंदों के रहतेः 2008 में केकेआर को 87 गेंदें रहते हुए 8 विकेटों से हराया. यह गेंदों के मामले में आईपीएल में किसी भी टीम की सबसे बड़ी जीत है.

9. सबसे छोटी जीत
विकेटों के मामले में: 2012 में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ अंतिम गेंद पर 2 विकेटों से मिली जीत.
रनों के मामले में: 2012 में पुणे वारियर्स के खिलाफ अंतिम गेंद पर मिली 1 रन से जीत.

Advertisement

10. लगातार जीत का रिकॉर्डः 2008 में मुंबई इंडियंस ने लगातार 6 मैच जीते थे. इनके साथ ही लगातार छह मैच जीतने का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स (2008), कोलकाता नाइट राइडर्स (2012) और चेन्नई सुपर किंग्स (2014) के नाम भी है. हालांकि आईपीएल में लगातार मैच जीतने का रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्ड के नाम है जो उन्होंने 2014 में अर्जित की.

11. मुंबई इंडियंस की ओर से बना सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है 114 रन जो सनथ जयसूर्या ने 2008 में चेन्नई के खिलाफ नाबाद रहते हुए बनाए थे.

12. सनथ जयसूर्या के अलावा रोहित शर्मा (नाबाद 109 रन, 2012), सचिन तेंदुलकर (नाबाद 100 रन, 2011) और लेंडिल सिमंस (नाबाद 100, 2014) तीन ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने आईपीएल में मुंबई की ओर से शतक लगाए हैं.

13. एक टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले मुंबई इंडियंस के क्रिकेटर हैं सचिन तेंदुलकर जिन्होंने 2010 में 47.54 की औसत से 618 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक लगाए. उनका सर्वोच्च स्कोर रहा नाबाद 89 रन.

14. मुंबई इंडियंस के बॉलर लसिथ मलिंगा के नाम आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है. उन्होंने अब तक 83 मैचों में 17.66 की औसत और 6.54 की इकोनॉमी से 119 विकेट लिए हैं. उनके नाम किसी भी मुंबई इंडियंस के बॉलर द्वारा एक टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी है. उन्होंने 2011 में 28 विकेट लिए थे. उनके नाम आईपीएल के छह सीजनों में 15 या इससे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी है.

Advertisement

15. कैच का रिकॉर्ड: विकेट कीपर के रूप में रॉबिन उथप्पा ने 32 कैच (17 स्टंप्स समेत विकेटकीपर के तौर पर कुल 49 विकेट) लिए हैं तो बतौर फील्डर ड्वेन ब्रावो और कीरोन पोलार्ड ने एक समान 41 कैच लिए हैं.

16. मुंबई इंडियंस की ओर से सबसे अधिक मैच में कप्तानी करने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (51) के नाम है. रोहित शर्मा भी अब तक 28 मैच बतौर कप्तान खेल चुके हैं जबकि हरभजन सिंह ने 20 मैचों में कप्तानी की.

17. मुंबई इंडियंस की तरफ से लगातार सबसे अधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड अंबाती रायडु के नाम है. 2010 से 2014 के बीच ये कुल 78 मैच खेल चुके हैं.

18. ऑरेंड कैप अवार्ड विजेताः 2010 में सचिन तेंदुलकर को दिया गया. उन्होंने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 618 रन बनाए थे. यह अवार्ड टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर जीतते हैं.

19. पर्पल कैप अवार्ड विजेताः लसिथ मलिंगा ने 2011 में लिए गए सर्वाधिक 28 विकेटों के लिए जीता. यह अवार्ड टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाला बॉलर जीतता है.

20. मुंबई इंडियंस की ओर से एक मैच में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले क्रिकेटर हैं सनथ जयसूर्या. उन्होंने 2008 में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ अपनी 114 रनों की नाबाद पारी के दौरान 11 छक्के जड़े थे. 2008 में खेले गए आईपीएल के पहले सीजन में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी सनथ जयसूर्या के नाम ही है. जयसूर्या की यह पारी मुंबई इंडियंस के किसी भी क्रिकेटर के सबसे तेज शतक के रूप में भी दर्ज है. मुंबई में खेले गए इस मैच में उनका शतक महज 45 गेंदों पर बना था.

Advertisement
Advertisement