scorecardresearch
 

Mumbai Indians IPL 2023: आईपीएल से पहले मुंबई इंडियंस का बड़ा फैसला, कोचिंग स्टाफ में ये दिग्गज शामिल

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के नए सीजन से पहले कोचिंग स्टाफ में एक बदलाव किया है. पूर्व क्रिकेटर अरूण कुमार को मुंबई इंडियंस ने असिस्टेंट बैटिंग कोच बनाया है.

Advertisement
X
𝐀𝐫𝐮𝐧 𝐉𝐚𝐠𝐚𝐝𝐞𝐞𝐬𝐡 (File Pic)
𝐀𝐫𝐮𝐧 𝐉𝐚𝐠𝐚𝐝𝐞𝐞𝐬𝐡 (File Pic)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 शुरू होने में अभी कुछ वक्त बाकी है, लेकिन ऑक्शन के बाद से ही टीमों में हलचल है. इस बीच पांच बार की आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने घरेलू क्रिकेट में 16 साल तक शानदार प्रदर्शन करने वाले जे अरूण कुमार को सहायक बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है. 

दाहिने हाथ के सलामी बल्लेबाज अरूण कुमार ने 100 से अधिक प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं. उन्होंने 1993 से 2008 के बीच कर्नाटक के लिये घरेलू क्रिकेट खेला है.

क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद वह कर्नाटक के बल्लेबाजी कोच बने जब उनकी टीम ने रणजी ट्रॉफी, ईरानी कप और विजय हजारे ट्रॉफी जीती थी. वह पुडुचेरी टीम के मुख्य कोच भी रहे और 2020 से अमेरिका की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच हैं.

Advertisement


मुंबई इंडियंस के सपोर्ट स्टाफ की बात करें तो यहां कई बड़े नाम मौजूद हैं. सचिन तेंदुलकर टीम के आइकन हैं, जबकि महेला जयवर्धने मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के ग्लोबल हेड हैं. जहीर खान को ग्लोबल क्रिकेट डेवलेपमेंट हेड बनाया गया है, जबकि मार्क बाउचर अब मुंबई इंडियंस के कोच रहेंगे. टीम के साथ शेन बॉन्ड बॉलिंग कोच, कीरोन पोलार्ड बल्लेबाजी कोच, जेम्स पैमेंट फील्डिंग कोच के रूप में जुड़े हुए हैं. 

मुंबई इंडियंस ने हाल ही में हुए आईपीएल ऑक्शन में कई बड़े सितारों को अपने साथ किया है. मुंबई ने ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा है, साथ ही पीयूष चावला को टीम ने एक बार फिर खरीदा है. 

आईपीएल 2023 के लिए मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड (MI)
रोहित शर्मा (कप्तान), डेवॉल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शोकीन, जोफ्रा आर्चर, मोहम्मद अरशद खान, तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, टिम डेविड, जसप्रीत बुमराह, कैमरून ग्रीन, जाये रिचर्ड्सन, कुमार कार्तिकेय, ट्रिस्टन स्टब्स, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, शम्स मुलानी, जेसन बेहरनडॉर्फ, नेहल वधेरा, विष्णु विनोद और राघव गोयल. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement