scorecardresearch
 

रक्षाबंधन पर अर्जुन तेंदुलकर का बहन सारा से वादा- इस साल तुम्हें दो गिफ्ट दूंगा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने रक्षाबंधन के अवसर पर अपनी टीम के खिलाड़ियों का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपनी-अपनी बहन से बात करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
Arjun and Sara Tendulkar
Arjun and Sara Tendulkar
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंबई इंडियंस ने रक्षाबंधन पर ट्विटर पर शेयर किया वीडियो
  • अर्जुन और सारा तेंदुलकर की बातचीत से वीडियो की शुरुआत

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने रक्षाबंधन के अवसर पर अपनी टीम के खिलाड़ियों का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपनी-अपनी बहन से बात करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर सारा से बात दिख रहे हैं. इस दौरान वह अपनी बहन को दो गिफ्ट देने का वादा भी करते हैं. 

Advertisement

मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें अर्जुन सारा से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान सारा अर्जुन को याद दिलाती हैं कि उसने पिछले साल उसे रक्षा बंधन के दौरान कोई गिफ्ट नहीं दिया था. 

इसके बाद अर्जुन मुस्कुराते हुए अपनी बहन को जवाब देते हैं और कहते हैं, 'हां, तो मैं इस साल तुम्हें दो गिफ्ट दूंगा.' सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है.

अर्जुन के अलावा, इस वीडियो में बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह, गेंदबाज युद्धवीर सिंह और विकेटकीपर बल्लेबाज आदित्य तारे को भी अपनी बहनों के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता है. 

बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं. फ्रेंचाइजी ने उन्हें आईपीएल-2021 की नीलामी में 20 लाख रुपये में खरीदा था. हालांकि अर्जुन अब तक अपना डेब्यू नहीं कर पाए हैं.

Advertisement

उन्हें आईपीएल-2021 के पहले चरण में खेलने का मौका नहीं मिला. अब देखना होगा कि मुंबई इंडियंस उन्हें यूएई में होने वाले टूर्नामेंट के दूसरे चरण में अंतिम ग्यारह में जगह देती है या नहीं. अर्जुन ऑलराउंडर हैं. वह बाएं के तेज गेंदबाज और बल्लेबाज हैं. 

मुंबई इंडियंस टीम की बात करें तो उसने यूएई में अपना क्वारनटीन पूरा कर लिया है. टीम के खिलाड़ी आईपीएल-2021 के दूसरे हिस्से की तैयारियों में जुट गए हैं. आईपीएल-2021 के दूसरे चरण की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है और मुंबई की टीम की नजर लगातार तीसरी बार खिताब पर कब्जा करने की होगी.

मुंबई इंडियंस ने इस सीजन के पहले हिस्से में सात मैच खेले, जिसमें से उसे 4 में जीत और 3 में हार मिली. वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. 


 

Advertisement
Advertisement