स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का गुजरात टाइटन्स (GT) के साथ सफर समाप्त हो चुका है. हार्दिक अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में फिर से मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेलते नजर आएंगे. मुंबई ने ट्रेड विंडो के जरिए हार्दिक पंड्या को अपनी टीम में शामिल किया है. हार्दिक ने साल 2015 में मुंबई इंडियंस की ओर से अपना आईपीएल करियर शुरू किया था.
RCB के लिए खेलेगा ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
हार्दिक को अपने साथ करने के लिए मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटन्स को 15 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. यह आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा प्लेयर ट्रेड है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई की टीम के पास हार्दिक पंड्या को वापस लाने के लिए पर्स में पर्याप्त पैसे भी नहीं बचे थे. ऐसे में मुंबई इंडियंस ने कैमरन ग्रीन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के हाथों ट्रेड कर दिया.
NEWS 🚨 - Hardik Pandya and Cameron Green traded to #MumbaiIndians and #RCB respectively.
More details on the trade here - https://t.co/kfnKd9cEEy #IPL— IndianPremierLeague (@IPL) November 27, 2023
मुंबई इंडियंस ने पिछली आईपीएल नीलामी के दौरान 17.50 करोड़ रुपये बोली लगाकर कैमरन ग्रीन को खरीदा था. अब मुंबई ने हार्दिक पंड्या को अपने साथ जोड़ने के लिए ग्रीन का साथ छोड़ दिया. ग्रीन को ट्रेड करने के चलते मुंबई के पर्स में 17.50 करोड़ रुपये आए, जिसने हार्दिक पंड्या की वापसी का रास्ता साफ कर दिया.
दिलचस्प बात यह है कि पिछले सीजन में कैमरन ग्रीन को खरीदने के लिए मुंबई ने पूरा जोर लगा दिया था और उसकी आरसीबी के साथ भी वॉर बिडिंग हुई थी. अब एक सीजन के बाद ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर से मुंबई का भरोसा टूट गया. ग्रीन ने आईपीएल 2023 में 16 मैच खेले, जिसमें 50.22 की औसत और 160.28 के स्ट्राइक रेट से 452 रन बनाए. ग्रीन ने आईपीएल 2023 में एक शतक और दो अर्धशतक जड़े थे.
24 साल के कैमरन ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 24 टेस्ट, 23 वनडे और 8 टी20 मैच खेले हैं. ग्रीन ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 1075 रन बनाने के साथ ही 30 विकेट लिए हैं. वनडे में उनके नाम पर 442 रन और 16 विकेट दर्ज हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में ग्रीन ने 61 रन बनाने के अलावा 5 विकेट भी लिए हैं.
क्या है आईपीएल का ट्रेडिंग विंडो?
आईपीएल के नियमों के मुताबिक खिलाड़ियों की ट्रेडिंग विंडो आईपीएल सीजन की समाप्ति के एक महीने बाद शुरू होती है. फिर वह नीलामी की तारीख से एक हफ्ते पहले तक खुली रहती है. नीलामी के बाद ट्रेडिंग विंडो फिर खुलेगी और यह अगले सीजन की शुरुआत से एक महीने पहले तक जारी रहेगी. इसलिए ट्रेडिंग विंडो फिलहाल 12 दिसंबर तक खुली है, वहीं नीलामी 19 दिसंबर को निर्धारित है. नीलामी के बाद 20 दिसंबर को ट्रेडिंग विंडो दुबारा खुलेगी. आने वाले दिनों में कुछ और खिलाड़ियों का ट्रेड हो सकता है.