महिला प्रीमियर लीग (WPL) में ग्रुप-स्टेज के मुकाबलों का दौर जारी है. गुरुवार (9 मार्च) को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स पर 30 गेंद बाकी रहते आठ विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की. मुंबई इंडियंस की जीत में हेली मैथ्यूज (32 रन और तीन विकेट) ने ऑलराउंड खेल दिखाया. मुंबई इंडियंस की यह लगातार तीसरी जीत है. इससे पहले उसने गुजरात जायंट्स को 143 रनों से और आरसीबी को 9 विकेट से हराया था.
106 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत काफी अच्छी रही और यास्तिका भाटिया ने हेली मैथ्यूज के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े. यास्तिका ने तारा नौरिस की गेंद पर आउट होने से पहले 32 गेंदों पर 41 रन बनाए जिसमें आठ चौके शामिल रहे. वहीं हेली मैथ्यूज ने 32 रनों की पारी में छह चौके लगाए. हेली को एलिस कैप्सी ने चलता किया. नेट साइवर-ब्रंट 23 और कप्तान हरमनप्रीत कौर 11 रन पर नाबाद रहीं. मुंबई ने 15 ओवर्स में ही मुकाबला जीत लिया.
As clinical as it gets 👏
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 9, 2023
Nat Sciver-Brunt & Harmanpreet Kaur add finishing touches to the run-chase 👍@mipaltan 💙 win by 8 wickets 🔝
Scorecard ▶️ https://t.co/MoIM0uilMQ #TATAWPL | #DCvMI pic.twitter.com/5kXARYfGds
दिल्ली की रही थी काफी खराब शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी दिल्ली कैपिटल्स की की शुरुआत काफी खराब रही थी और उसने पावरप्ले के छह ओवरों में केवल 29 रन बनाए और इस दौरान इनफॉर्म बल्लेबाज शेफाली वर्मा (2) और एलिस कैप्सी (6) के विकेट गंवाए. मारिजाने कैप (2) भी कुछ खास नहीं कर पाईं, जिससे स्कोर तीन विकेट पर 31 रन हो गया.
तीन विकेट गिरने के बाद जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान मेग लैनिंग के बीच 50 रनों की पार्टनरशिप हुई. जेमिमा रोड्रिग्स ने जहां नेट साइवर-ब्रंट पर तीन चौके जड़कर दिल्ली को मोमेंटम प्रदान करने की कोशिश की. वहीं कप्तान मेग लैनिंग ने भी एमेलिया केर की लगातार तीन गेंदों को चौके के लिए भेजा.
सैका इशाक ने की कमाल की बॉलिंग
सैका इशाक ने दूसरे स्पेल में गेंद थामते ही पहले रोड्रिग्स को बोल्ड करके इस साझेदारी का अंत किया. सैका ने फिर लैनिंग को भी कैच आउट कराया. हेली मैथ्यूज ने अगले ओवर में जेस जोनासेन (2) और मीनू मनि को आउट करके दिल्ली का स्कोर सात विकेट पर 84 रन कर दिया. देखा जाए तो दिल्ली ने नौ गेंद और तीन रन के अंदर चार विकेट गंवाए.
बाद में राधा यादव ने कुछ उपयोगी रन बनाकर दिल्ली की टीम को 105 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. राधा यादव ने एमिलिया केर पर पारी का एकमात्र छक्का भी लगाया. दिल्ली की तरफ से केवल तीन बल्लेबाज मेग लैनिंग (43 रन), जेमिमा रोड्रिग्स (25) और राधा यादव (10) ही दोहरे अंक में पहुंच सके. मुंबई इंडियंस की ओर से बाएं हाथ की स्पिनर सैका इशाक, इसी वोंग और ऑफ स्पिनर हेली मैथ्यूज ने तीन-तीन विकेट लिए.
मुंबई की जीत में हेली मैथ्यूज का अहम रोल रहा. हेली मैथ्यूज वेस्टइंडीज वूमेन टीम की कप्तान भी हैं और हालिया वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप में भी उन्होंने भाग लिया था. यास्तिका भाटिया की बात करें तो वह टीम इंडिया के क्रिकेट खेल चुकी हैं. वहीं सैका इशाक ने अबतक इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है. सैका इशाक बंगाल के लिए खेल चुकी हैं.