scorecardresearch
 

WPL: मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को बुरी तरह धोया, हेली मैथ्यूज ने गेंद और बल्ले से मचाई तबाही

महिला प्रीमियर लीग (WPL) लीग के एक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को नौ विकेट से हरा दिया. आरसीबी ने मुंबई को सिर्फ 156 रनों का टारगेट दिया था जिसे मुंबई ने 15वें ओवर में ही हासिल कर लिया. मुंबई इंडियंस की जीत में हेली मैथ्यूज ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया.

Advertisement
X
हेली मैथ्यूज
हेली मैथ्यूज

महिला प्रीमियर लीग (WPL) लीग के चौथे मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से था. मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने नौ विकेट से शानदार जीत हासिल की. मुंबई इंडियंस की जीत में हेली मैथ्यूज ने अहम रोल निभाया. हेली मैथ्यूज ने पहले गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए. फिर बल्ले से भी उन्होंने कमाल की पारी खेली.

Advertisement

156 रनों के टारगेट को मुंबई ने 14.2 ओवर में ही हासिल कर लिया. इससे मुंबई की बैटिंग का पता चलता है. हेली मैथ्यूज ने 38 गेंदों पर नाबाद 77 रन बनाए जिसमें 13 चौके और एक छक्का शामिल था. वहीं नेट साइवर-ब्रंट ने 9 चौके और एक छक्के की मदद से 29 गेंदों पर नाबाद 55 रन बनाए. साइवर-ब्रंट और मैथ्यूज के बीच दूसरे विकेट के लिए नाबाद 114 रनों की साझेदारी हुई.

आरसीबी ने लगातार खोए विकेट

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी की पूरी टीम 18.4 ओवर में 155 रनों पर सिमट गई थी. आरसीबी को कप्तान स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई और दोनों ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े. लेकिन इसके बाद आरसीबी का मोमेंटम गड़बड़ा गया और उसने आठ रनों के अंदर चार विकेट गंवा दिए.

Advertisement

लेफ्ट आर्म स्पिनर सैका इशाक ने डिवाइन (16 रन) को पहले सीमा रेखा पर अमनजोत के हाथों कैच आउट कराया. फिर एक गेंद बाद उन्होंने दिशा कसाट को बोल्ड किया. फिर हेली मैथ्यूज ने अगले ओवर में कप्तान स्मृति मंधाना (23) और हीदर नाइट (0) को लगातार गेंदों पर आउट करके आरसीबी का स्कोर चार विकेट पर 47 रन कर दिया.

एलिस पेरी (13 रन) ने ऋचा के साथ मिलकर कुछ करारे शॉट जमाए, लेकिन वह तेजी से रन चुराने के प्रयास में रन आउट हो गईं. हालांकि विकेट गिरने के बावजूद आरसीबी ने आक्रामक रवैया कायम रखा. पेरी के आउट होने के बाद ऋचा घोष ने कनिका आहूजा के साथ छठे विकेट के लिए 34 रनों की साझेदारी की. कनिका ने 13 गेंदों पर 22 रन बनाए जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था.

ऋचा ने बनाए सबसे ज्यादा रन

पूजा वस्त्राकर की गेंद पर कनिका के आउट होने के बाद ऋचा घोष से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन मैथ्यूज ने अपने दूसरे स्पेल में ऋचा को पवेलियन की राह दिखा दी. ऋचा ने 26 गेंदों पर 28 रन बनाए, जिसमें तीन चौके एक छक्का शामिल था. इसके बाद श्रेयंका पाटिल (23) ने मेगान शूट (20 रन) के साथ आठवें विकेट के लिए 34 रन की उपयोगी साझेदारी करके आरसीबी को 150 रनों के पार पहुंचाने में मदद की. मुंबई इंडियंस की ओर से हेली मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. वहीं एमिलिया केर और सैका इशाक ने दो-दो चटकाए.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement