scorecardresearch
 

WPL 2023: हरमन की आंधी में उड़ी गुजरात टीम, मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी

महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2023 सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. टीम ने अब तक अपने सभी पांच मैचों में जीत दर्ज की है. मुंबई टीम ने मंगलवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 55 रनों से करारी शिकस्त दी.

Advertisement
X
महिला प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंंस टीम.
महिला प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंंस टीम.

WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2023 सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली इस टीम ने अब तक खेले गए अपने सभी 5 मैच जीत लिए और प्लेऑफ में पहुंचने वाली मुंबई पहली टीम बन गई है. अपने पांचवें मुकाबले में मंगलवार को मुंबई की टीम ने गुजरात जायंट्स को 55 रनों से करारी शिकस्त दी.

Advertisement

इस मैच में मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत का बल्ला जमकर चला. उनकी तूफानी फिफ्टी में गुजरात की पूरी टीम उड़ गई. मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए मुंबई की टीम ने 8 विकेट पर 162 रन बनाए थे.

हरमन ने खेली 51 रनों की तूफानी पारी

मुंबई टीम के लिए कप्तान हरमनप्रीत ने 30 गेंदों पर तूफानी अंदाज में 51 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 7 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट भी बैटर्स में सबसे ज्यादा 170 का रहा. हरमन के अलावा यास्तिका भाटिया ने 44 और नेट-सिवर ब्रंट ने 36 रनों की पारी खेली. गेंदबाज एश्ले गार्डनर ने 3 विकेट लिए.

गुजरात की टीम 107 रनों पर आकर रुकी

163 रनों के टारगेट के जवाब में गुजरात जायंट्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 107 रन ही बना सकी. इस तरह यह मैच मुंबई इंडियंस ने 55 रनों से जीत दर्ज की. गुजरात टीम के लिए हरलीन देओल ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए. कप्तान स्नेह राणा ने 20 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी प्लेयर 20 का आंकड़ा नहीं छू सकी. 

Advertisement

गेंदबाजी में नेट सिवर-ब्रंट और हीली मैथ्यूज का जलवा देखने को मिला. इन दोनों ही गेंदबाजों ने 3-3 विकेट अपने नाम किए और गुजरात की पूरी टीम को ढेर कर दिया. अमेलिया केर ने भी 2 खिलाड़ियों को शिकार बनाया.

बेंगलुरु टीम एक भी मैच नहीं जीती

पॉइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस इस समय अपने सभी पांच मैच जीतकर 10 अंक के साथ टॉप पर काबिज है. टीम के ग्रुप स्टेज में अभी तीन मैच और बाकी हैं. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स 8 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर और यूपी वॉरियर्स 4 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है. गुजरात टीम ने अपने 5 में से सिर्फ एक मैच जीता है. जबकि आखिरी और पांचवें नंबर पर काबिज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक अपने सभी 5 मैच हारे हैं.

 

Advertisement
Advertisement