गुरुवार को पृथ्वी शॉ ने टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार आगाज किया. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू करने के साथ ही 18 वर्षीय पृथ्वी शॉ ने कई बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है. पृथ्वी अपने पदार्पण टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले चौथे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं.
पृथ्वी शॉ की इस शानदार शतक के बाद क्रिकेट के दिग्गजों के अलावा मुंबई पुलिस ने भी मुंबई के इस खिलाड़ी के शान में कसीदे पढ़े. मुंबई पुलिस ने अलग ही अंदाज में शॉ के शतक को सेलिब्रेट किया. पुलिस ने लिखा कि 100 कोई भी हो मदद करता है. इसके साथ ही मुंबई पुलिस ने लोगों से मदद के लिए हमेशा 100 नंबर डायल करने की अपील की और मदद का भरोसा दिलाया.
From our 100 to yours! It’s always a good start... the very best to you @PrithviShaw #Dial100 pic.twitter.com/G6BRVK0FAy
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) October 4, 2018
पृथ्वी ने 99 गेंदों में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया है. इसके अलावा पृथ्वी डेब्यू मैच में सबसे तेज शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. पृथ्वी शॉ से आगे उनके हमवतन शिखर धवन और वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ हैं.
आपको बता दें कि शॉ को सचिन, हरभजन और इंग्लैंड के खिलाड़ी माइकल वॉन से भी प्रशंसा मिली. आपको बता दें कि शॉ ने कई रेकॉर्ड अपने नाम किए. पृथ्वी ने 18 साल और 329 दिन की उम्र में करियर का पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाया है. दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 1979 में दिल्ली में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 साल और 021 दिन की उम्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहला शतक लगाया. आपको बता दें कि शॉ के इस शतकीय पारी में कप्तान कोहली ने भी मदद की. पृथ्वी ने कहा कि कप्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके पदार्पण से घंटों पहले उनके साथ उनकी मातृभाषा मराठी में बात करने का प्रयास करके उन्हें सहज करने की कोशिश की.
Lovely to see such an attacking knock in your first innings, @prithvishaw! Continue batting fearlessly. #INDvWI pic.twitter.com/IIM2IifRAd
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 4, 2018
पृथ्वी को इससे पहले इंग्लैंड दौरे के अंतिम दो टेस्ट के लिए भी भारतीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. आपको बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पहले दिन स्टंप्स तक 89 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 364 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत (17 रन) और विराट कोहली (72 रन) क्रीज पर हैं.
Wonderful century on debut for Prithvi Shaw. Great to see a 18 year old go out and play his natural game. Got a bright future. #IndvWI pic.twitter.com/e86XPsg6ho
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) October 4, 2018
पृथ्वी शॉ पदार्पण टेस्ट में शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय और चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बने जिससे भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली. पृथ्वी ने 99 गेंद में शतक पूरा किया. उन्होंने 154 गेंद में 19 चौकों की मदद से 134 रन बनाए.
चेतेश्वर पुजारा (86) और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 72) ने भी अर्धशतक जड़े. पृथ्वी और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 206 रन जोड़कर भारत के लिए अच्छा मंच तैयार किया जिसके बाद कोहली और अजिंक्य रहाणे (41) ने चौथे विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी करके मेजबान टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.
Wow .. 18 yrs old @PrithviShaw .. Test 💯 on debut .. Looks like #India have another superstar that has arrived on the scene !!! #INDvWI
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) October 4, 2018
पृथ्वी शॉ टेस्ट में डेब्यू करते हुए सबसे कम उम्र में अर्धशतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड अब्बास अली बेग के नाम था, जिन्होंने 1959 में 20 साल 131 दिनों की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में अर्धशतक बनाया था. शॉ भारत की तरफ से टेस्ट कैप पहनने वाले 293वें खिलाड़ी हैं. शॉ 14 प्रथम श्रेणी मैच खेलने के बाद राष्ट्रीय टीम में आए हैं. शॉ की कप्तानी में ही भारत ने इसी साल अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता था. शॉ ने पिछले साल इसी मैदान पर रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया था और शतक बनाया था. उन्हें इसी मैदान पर अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने का मौका मिला है.