मुंबई की टीम को रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑफ स्पिनर अक्षय गिराप की कमी खलेगी, जो बाइक एक्सिडेंट में घायल हो गया है. मुंबई को वर्तमान चैंपियन कर्नाटक के खिलाफ 25 फरवरी से शुरू हो रहे रणजी सेमीफाइनल में गिराप के बिना ही खेलना पड़ेगा. गिराप को ग्रुप राउंड के आखिरी मैचों में मुंबई टीम में शामिल किया गया था.
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के जॉइंट सेक्रेटरी नितिन दलाल ने बताया कि कल रात बाइक चलाते वक्त गिराप एक्सिडेंट में घायल हो गया. वह रणजी सेमीफाइनल नहीं खेल सकेगा. दलाल ने कहा, 'गिराप को चयनकर्ताओं ने टीम में रखा था लेकिन कल रात वह बाइक दुर्घटना में घायल हो गया. हमें बताया गया है कि वह सेमीफाइनल नहीं खेल सकेगा. उसकी जगह ऑफ स्पिनर मैराज खान को टीम में शामिल किया गया है. गिराप ने तमिलनाडु के खिलाफ जनवरी में पहला मैच खेला था. वह तीन मैचों में नौ विकेट ले चुका है.
-इनपुट भाषा से