scorecardresearch
 

VIDEO: मुरली विजय का लगातार तीसरा शतक, पिच पर करने लगे डांस

अगर फर्स्ट क्लास सेंचुरी की बात करें, तो उन्होंने लगातार तीसरा शतक जमाया है.

Advertisement
X
मुरली विजय
मुरली विजय

Advertisement

33 साल के मुरली विजय ने दिल्ली टेस्ट के पहले ही दिन सेंचुरी का जश्न मनाया, वो भी पिच पर डांस कर. विजय ने जैसे ही 163 गेंदों में 100 रन पूरे किए अपनी खुशी रोक नहीं पाए और अनूठे अंदाज में डांस किया. विजय की यह लगातार दूसरी टेस्ट सेंचुरी है. इससे पहले उन्होंने टेस्ट नागपुर टेस्ट में 128 रनों की पारी खेली. अगर फर्स्ट क्लास सेंचुरी की बात करें, तो उन्होंने लगातार तीसरा शतक जमाया है.

रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु की ओर से खेलते हुए उन्होंने ओड़िशा के खिलाफ कटक में 140 रन बनाकर टेस्ट मं वापसी की थी. तब शिखर धवन ने निजी कारणों से नागपुर टेस्ट से छुट्टी ली थी. कुल मिलाकर विजय ने 53टेस्ट में 11वीं सेंचुरी बनाई है.

लगातार तीन फर्स्ट क्लास सेंचुरी

Advertisement

155 रन, विरुद्ध श्रीलंका, दिल्ली, टेस्ट- नवंबर

128 रन, विरुद्ध श्रीलंका, नागपुर, टेस्ट- नवंबर

140 रन, विरुद्ध ओड़िशा, कटक, रणजी- अक्टूबर

कोहली ने पूरे किए सबसे तेज 16000 रन, पीछे छूटे सचिन, अमला, लारा

उधर, 29 साल के विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. विराट ने श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली टेस्ट के पहले ही दिन एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. विराट ने अपने घरेलू मैदान कोटला पर आक्रामक बल्लेबाजी से श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली. उन्होंने 52 गेंदों पर 50 रन पूरे किए. इस दौरान 39 रन बनाते ही विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 16000 रन पूरे कर लिये.

Advertisement
Advertisement