नागपुर टेस्ट में टीम इंडिया के अनुभवी ओपनर मुरली विजय ने एक बार फिर अपने धैर्य और तकनीक का परिचय देते हुए शानदार शतक जड़ा है साथ ही श्रीलंका के लिए इस मैच में आगे की राह भी मुश्किल कर दी है. यह मुरली विजय का 10वां टेस्ट शतक था. विजय ने अपनी इस पारी की बदौलत कप्तान कोहली और टीम मैनेजमेंट की चिंताएं बढ़ाते हुए आगामी साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए अपनी दावेदारी पेश की है.
विजय ने बढ़ाई कोहली की चिंता
आपकी बता दें कि मुरली विजय को शिखर धवन की जगह नागपुर टेस्ट में खिलाया गया है, जिन्हें निजी कारणों के चलते टीम मैनेजमेंट से रिलीज कर दिया था. ऐसे में मुरली विजय ने इस मिले मौके का पूरा फायदा उठाया और शतक लगाकर अपनी शानदार वापसी की है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि साउथ अफ्रीका के मुश्किल दौरे पर टीम मैनेजमेंट मजबूत तकनीक वाले विजय को ओपनिंग का जिम्मा देगी या फिर धवन पर भरोसा दिखाएगी.
.@mvj888 celebrates as he brings up his 10th Test ton. This is his first against Sri Lanka #INDvSL pic.twitter.com/fBqe3TqaCA
— BCCI (@BCCI) November 25, 2017
गावस्कर और वीरू के बाद तीसरे नंबर पर पहुंचे विजय
नागपुर टेस्ट में शतक जड़ कर मुरली विजय ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है. विजय अब भारत की तरफ से बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. भारत की तरफ से बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर (33) के नाम है, वहीं दूसरे नंबर पर वीरेंद्र सहवाग (22) हैं. अब विजय के नाम बतौर ओपनर 10 शतक हो गए हैं.
टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले भारतीय ओपनर
1. सुनील गावस्कर - 33 शतक
2. वीरेंद्र सहवाग - 22 शतक
3. मुरली विजय – 10 शतक
विजय का यह श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट शतक है. विजय ने 187 गेंदों में 8 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया. बता दें कि विजय ने इससे पहले फरवरी 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में शतक लगाया था.