scorecardresearch
 

श्रीलंका दौरे पर चोटिल हुए मुरली विजय, नहीं खेल सकेंगे पहला टेस्ट

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ठीक पहले भारत को झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज मुरली विजय चोटिल हो गए हैं और पहले टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे. मुरली विजय के मांसपेशियों में खिंचाव हो गया है.

Advertisement
X
मुरली विजय (फाइल फोटो)
मुरली विजय (फाइल फोटो)

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ठीक पहले भारत को झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज मुरली विजय चोटिल हो गए हैं और पहले टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे. मुरली विजय के मांसपेशियों में खिंचाव हो गया है.

Advertisement

अनफिट हुए विजय
मुरली की गैरमौजूदगी में बुधवार से शुरू होने वाले टेस्ट मैच में भारतीय पारी की शुरुआत शिखर धवन और लोकेश राहुल कर सकते हैं. भारतीय टीम के निदेशक रवि शास्त्री ने कहा, ‘विजय पूरी तरह से फिट नहीं है. हम जोखिम नहीं उठाना चाहते. भारतीय टीम के लिए यह झटका है क्योंकि विजय का प्रदर्शन बहुत अच्छा चल रहा था और वह बड़ी पारी खेलने की क्षमता रखता था.’ भारतीय टीम में पांच गेंदबाजों का आक्रमण रहने की उम्मीद है लेकिन फिर भी मैच के दिन पिच की स्थिति पर भी बहुत कुछ निर्भर रहेगा.

पुजारा को नहीं मिलेगी एंट्री
रवि शास्त्री ने यह भी संकेत दिया कि रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर खेलते रहेंगे जिसका मतलब यह होगा कि चेतेश्वर पुजारा को अंतिम एकादश में स्थान नहीं मिल पाएगा.

Advertisement

इनपुटः भाषा

Advertisement
Advertisement