श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ठीक पहले भारत को झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज मुरली विजय चोटिल हो गए हैं और पहले टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे. मुरली विजय के मांसपेशियों में खिंचाव हो गया है.
अनफिट हुए विजय
मुरली की गैरमौजूदगी में बुधवार से शुरू होने वाले टेस्ट मैच में भारतीय पारी की शुरुआत शिखर धवन और लोकेश राहुल कर सकते हैं. भारतीय टीम के निदेशक रवि शास्त्री ने कहा, ‘विजय पूरी तरह से फिट नहीं है. हम जोखिम नहीं उठाना चाहते. भारतीय टीम के लिए यह झटका है क्योंकि विजय का प्रदर्शन बहुत अच्छा चल रहा था और वह बड़ी पारी खेलने की क्षमता रखता था.’ भारतीय टीम में पांच गेंदबाजों का आक्रमण रहने की उम्मीद है लेकिन फिर भी मैच के दिन पिच की स्थिति पर भी बहुत कुछ निर्भर रहेगा.
पुजारा को नहीं मिलेगी एंट्री
रवि शास्त्री ने यह भी संकेत दिया कि रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर खेलते रहेंगे जिसका मतलब यह होगा कि चेतेश्वर पुजारा को अंतिम एकादश में स्थान नहीं मिल पाएगा.
इनपुटः भाषा