scorecardresearch
 

Murali Vijay: बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे मुरली विजय, फैन्स चिल्लाने लगे ‘DK-DK’, फिर...

मुरली विजय जब तमिलनाडु प्रीमियर लीग के एक मैच में फील्डिंग कर रहे थे, उस वक्त फैन्स ने दिनेश कार्तिक का नाम लेना शुरू कर दिया. दिनेश कार्तिक और मुरली विजय के बीच एक इतिहास है, जिसको लेकर मुरली विजय को ट्रोल किया गया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैन्स इसे शेयर कर रहे हैं.

Advertisement
X
Dinesh Karthik, Murali Vijay (File Pic)
Dinesh Karthik, Murali Vijay (File Pic)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
  • मुरली विजय के पीछे फैन्स ने लगाए नारे

टीम इंडिया अभी वेस्टइंडीज़ में वनडे और टी-20 सीरीज़ खेल रही है. इससे अलग भारत में भी कई टूर्नामेंट खेले जा रहे हैं, हाल ही में तमिलनाडु प्रीमियर लीग सुर्खियों में आई थी. टीम इंडिया के लिए खेल चुके मुरली विजय ने कुछ दिन पहले यहां पर सेंचुरी जड़ी थी. इस बीच उनका एक नया वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें मुरली विजय फील्डिंग कर रहे हैं और फैन्स पीछे से चिल्ला रहे हैं. 

Advertisement

दरअसल, तमिलनाडु प्रीमियर लीग के एक मैच में मुरली विजय फील्डिंग कर रहे थे. जब विजय बाउंड्री पर खड़े थे, उस वक्त फैन्स ने पीछे से दिनेश कार्तिक का नाम चिल्लाना शुरू कर दिया. फैन्स ज़ोर-ज़ोर से बोलने लगे ‘DK..DK..’. जिसके बाद मुरली विजय ने फैन्स की ओर देखकर रिएक्शन दिया. 

मुरली विजय ने फैन्स की ओर देखा और तालियां बजाने लगे, इसके बाद उन्होंने हाथ भी जोड़े. सोशल मीडिया पर मुरली विजय का यह वीडियो वायरल हो गया. बता दें कि मुरली विजय और दिनेश कार्तिक दोनों ही तमिलनाडु के लिए खेलते हैं, लेकिन इनका एक कनेक्शन भी है.

दरअसल, दिनेश कार्तिक की पहली पत्नी निकिता वंजारा का मुरली विजय के साथ अफेयर था, बाद में निकिता ने मुरली विजय से ही शादी कर ली थी. इसके कुछ वक्त बाद दिनेश कार्तिक ने 2015 में स्क्वॉश प्लेयर दीपिका पल्लिकल से शादी कर ली थी.

Advertisement

बता दें कि दिनेश कार्तिक इस वक्त टीम इंडिया के साथ वेस्टइंडीज़ में हैं. दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई. भारत को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेलनी है, जिसमें दिनेश कार्तिक भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं. 


 

Advertisement
Advertisement