scorecardresearch
 

हार्दिक पंड्या अब पहले जैसे नहीं रहे..! इस टूर्नामेंट से ऑलराउंडर निकालेंगे सेलेक्टर्स

सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के मुकाबले शुरू हो रहे हैं. हार्दिक पंड्या की रहस्यमय चोट से कड़ा सबक सीखने के बाद राष्ट्रीय चयनकर्ता इस दौरान तेज गेंदबाजी आलराउंडरों पर कड़ी नजर रखेंगे.

Advertisement
X
Hardik Pandya (Getty)
Hardik Pandya (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के मुकाबले गुरुवार से शुरू हो रहे हैं
  • तेज गेंदबाजी ऑलराउंडरों पर कड़ी नजर रखेंगे सेलेक्टर्स

गुरुवार से सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के मुकाबले शुरू हो रहे हैं. हार्दिक पंड्या की रहस्यमय चोट से कड़ा सबक सीखने के बाद राष्ट्रीय चयनकर्ता इस दौरान तेज गेंदबाजी ऑलराउंडरों पर कड़ी नजर रखेंगे. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) नीलामी के दौरान भी फ्रेंचाइजी तेज गेंदबाजी ऑलराउंडरों पर बड़ी धनराशि लगा सकती हैं. हार्दिक अब पहले जैसे ऑलराउंडर नहीं रहे, क्योंकि पीठ का उनका दर्द उन्हें लगातार परेशान कर रहा है.

Advertisement

मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक की गेंदबाजी को लेकर काफी चर्चा हुई है. उन्हें भारतीय टीम में एक ऑलराउंडर के रूप में चुना गया था, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी नहीं की और न्यूजीलैंड के खिलाफ केवल दो ओवर किए, जिसमें उन्होंने 17 रन दिए. उन्होंने इससे पहले आईपीएल में भी गेंदबाजी नहीं की थी.

अब केवल हार्दिक पर निर्भर नहीं रह सकते ...

इसलिए चयनकर्ता अब केवल हार्दिक पर निर्भर नहीं रह सकते हैं और उन्हें संभावित विकल्पों को देखना होगा. ऐसे में मुश्ताक अली ट्रॉफी विजय शंकर (तमिलनाडु), शिवम दुबे (मुंबई) और वेंकटेश अय्यर (मध्य प्रदेश) के लिए चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का अच्छा मंच प्रदान करेगी.

यहां तक कि सौराष्ट्र के 31 साल के चिराग जानी भी अच्छा विकल्प हो सकते हैं. उनके प्रदर्शन पर भी चयनकर्ताओं की निगाह होगी.

Advertisement

चयन समिति राष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट में स्पिन गेंदबाजी करने वाले हरफनमौला खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी नजर रखेगी, क्योंकि वर्तमान में राष्ट्रीय टीम में शीर्ष पांच विशुद्ध बल्लेबाज हैं. इससे क्रुणाल पंड्या के प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं का ध्यान रहेगा.

ऐसे में यदि पृथ्वी शॉ ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हुए दिखें तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा सभी खिलाड़ी एक अच्छा प्रदर्शन करने करके अगले साल की आईपीएल नीलामी में अपना दावा मजबूत करने की कोशिश करेंगे.

महाराष्ट्र के बेहद प्रतिभाशाली कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, कर्नाटक के देवदत्त पडक्कल और रविकुमार समर्थ तथा तमिलनाडु के एन जगदीशन, सी हरि निशांत जैसे खिलाड़ी बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करेंगे. यही नहीं, ऋद्धिमान साहा और अंजिक्य रहाणे जैसे सीनियर खिलाड़ी भी अपना दावा मजबूत करने के लिए उतरेंगे.

Advertisement
Advertisement