इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स अपने खिताब को बचाने के लिए 8 अप्रैल को मैदान पर उतरेगा. पहले मैच में उनका सामना कोलकाता के ईडन गार्डेंस पर मुंबई इंडियंस के साथ होगा. केकेआर के इस टाइटल डिफेंस में इस बार मिस्ट्री स्पिनर के. सी. करियप्पा बड़ा किरदार निभा सकते हैं.
करियप्पा न सिर्फ लेग स्पिन फेंक सकते हैं बल्कि शानदार ऑफ स्पिन भी करते हैं. करियप्पा की खासियत एक ऐसी लेग स्पिन है जो अब तक अबूझ है. उनके साथ-साथ चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव भी बल्लेबाजों की नींद उड़ा सकते हैं.
दो बार की आईपीएल चैंपियन केकेआर ने इस बार अजहर महमूद, ब्रैड हॉग, आदित्य गढ़वाल, सुमित नारवाल, के. सी. करियप्पा, शेल्डन जैक्सन, जोहान बोथा और वैभव रावल के रुप में कुछ नए चेहरे टीम में शामिल किए हैं. अजहर महमूद और जोहान बोथा को न्यूजीलैंड के हरफनमौला जिमी नीशम और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन की जगह टीम में शामिल किया गया है.
बीसीसीआई द्वारा सुनील नरेन को क्लीन चिट मिलने के बाद केकेआर करियप्पा और नरेन के रूप दो मिस्ट्री स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरेगा. अगर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की मानें, तो करियप्पा विरोधियों के लिए इस सीजन बड़ा सिर दर्द साबित हो सकते हैं.
आतिशी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा पर भी एक बार फिर सभी की निगाहें रहेंगी. उथप्पा ने पिछले संस्करण में नाइट राइडर्स के लिए 44 के औसत से 660 रन बनाए थे और टूर्नामेंट के सर्वोच्च स्कोरर रहे थे.
टीम इस प्रकार है:
भारतीय खिलाड़ी- गौतम गंभीर (कप्तान), रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), युसूफ पठान, पीयूष चावला, मनीष पांडेय, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, वीर प्रताप सिंह, कुलदीप यादव, सुमित नरवाल, शेल्डन जैक्सन, आदित्य गढ़वाल, के. सी. करियप्पा, वैभव रावल.
विदेशी खिलाड़ी- सुनील नरेन , शाकिब अल हसन, मोर्ने मोर्कल, पैट कमिंस, रायन टेन डशकाटे, आंद्रे रसेल, ब्रैड हॉग, अजहर महमूद, जोहान बोथा.
बेस्ट प्लेइंग इलेवन:
1. गौतम गंभीर 2. रॉबिन उथप्पा 3. मनीष पांडे 4. युसूफ पठान 5. सूर्यकुमार यादव 6. अजहर महमूद 7. आंद्रे रसेल 8. सुनील नरेन 9. मोर्ने मोर्कल 10. उमेश यादव 11. के. सी. करियप्पा.
केकेआर को मिडिल ऑर्डर में एक भारतीय बल्लेबाज की कमी खेल सकती है. क्योंकि गंभीर, उथप्पा और मनीष पांडे के अलावा मध्यक्रम में सारे हिटर्स ही नजर आते हैं. ऐसे में यदि कभी पारी लडख़ड़ाती है, तो संभलना मुश्किल हो सकता है. हालांकि इस टीम के ज्यादातर खिलाड़ी ऑलराउंडर हैं, जो कप्तान और टीम मैनेजमेंट के लिए विकल्प बढ़ा सकते हैं.