scorecardresearch
 

BCCI की चेतावनी बेअसर, CSK के खिलाड़ी के कमरे में रुकी थी 'मिस्ट्री गर्ल'

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और विवादों का चोली दामन का साथ रहा है. आईपीएल के पिछले सीजन में प्रीति जिंटा ने एक यैच पर किंग्स इलेवन पंजाब की पूरी टीम को पार्टी दी थी, चेन्नई सुपरकिंग्स के एक खिलाड़ी के कमरे में एक रहस्यमयी महिला ने पूरी रात गुजारी थी.

Advertisement
X
File Photo: आईपीएल की एक पार्टी की तस्वीर
File Photo: आईपीएल की एक पार्टी की तस्वीर

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और विवादों का चोली दामन का साथ रहा है. आईपीएल के पिछले सीजन में प्रीति जिंटा ने एक यॉट पर किंग्स इलेवन पंजाब की पूरी टीम को पार्टी दी थी, चेन्नई सुपरकिंग्स के एक खिलाड़ी के कमरे में एक रहस्यमयी महिला ने पूरी रात गुजारी थी और इसके अलावा शाहरुख खान के एक दोस्त ने बिना इजाजत कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों को डिनर पार्टी दी थी. बीसीसीआई की एंटी करप्शन सिक्युरिटी यूनिट (ACSU) इन सभी मुद्दों पर जांच कर रही है.

Advertisement

आईपीएल-8 में फ्रेंचाइजी और क्रिकेटरों ने ACSU के कई नियमों को तोड़ा था. आईपीएल-6 में स्पॉट फिक्सिंग कांड ने पूरे क्रिकेट जगत को स्तब्ध कर दिया था ऐसे में इस तरह की घटनाएं काफी गंभीर मानी जा रही हैं. ACSU चीफ रवि सवानी ने बीसीसीआई को एक चिट्ठी लिखी थी जिसमें इसी तरह की सभी घटनाओं का जिक्र किया गया है. चिट्ठी में बताया गया है कि यह सबकुछ 2014 में 16 अप्रैल से 1 जून के बीच हुआ. यह वही समय है जब सुप्रीम कोर्ट में आईपीएल करप्शन मामलों की सुनवाई चल रही थी.

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक 30 अप्रैल 2014 को प्रीति जिंटा ने मुंबई कोस्ट से करीब 2 किमी की दूरी पर एक यैच में पूरी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को पार्टी दी थी. इस पार्टी में कोई बाहरी गेस्ट नहीं था बस से एक प्रीति जिंटा की करीबी दोस्त ने इसमें शिरकत की थी. आईसीसी ACSU इस मामले में जांच कर रही है कि इसका कनेक्शन कहीं मैच फिक्सिंग से तो नहीं है.

Advertisement

8 मई 2014 को शाहरुख खान के एक बिजनेस पार्टनर ने पूरी कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को डिनर पार्टी में बुलाया. इस पार्टी में पार्टी के होस्ट के परिवारवाले, दोस्त और खुद किंग खान भी मौजूद थे.

9 अप्रैल 2014 को दिल्ली के जे डब्ल्यू मैरियट एयरोसिटी होटल में दिल्ली डेयरडेविल्स के एक स्पॉन्सर ने डिनर पार्टी दी थी जिसमें करीब 100 बाहरी गेस्ट मौजूद थे. इस पार्टी के बारे में एसीयू को कोई जानकारी नहीं दी गई थी ना ही पार्टी में पहुंचे गेस्ट की लिस्ट एसीयू से शेयर की गई.

8 मई 2014 को एक महिला (जिसका सीएसके के किसी खिलाड़ी से कोई संबंध नहीं था) मुंबई के आईटीसी ग्रैंड मौर्या होटल पहुंची. यह महिला सीएसके के एक खिलाड़ी के कमरे में रात में 9:50 पर गई और वहां से अगली सुबह 6:05 पर निकली. जब खिलाड़ी से इस बारे में सवाल किया गया तो उसने उसे अपनी करीबी दोस्त बताया.

9 मई को सीएसके टीम के एक और खिलाड़ी के कमरे में एक अन्य महिला रात में 10:10 पर घुसी और अगली सुबह 7:30 पर वहां से गई. जब खिलाड़ी से इसके बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि महिला उसकी करीबी दोस्त है और दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं.

Advertisement

पूछताछ और जांच में पता चला कि यह महिला इससे पहले श्रीसंत समेत आईपीएल के अन्य वरिष्ठ खिलाड़ियों से भी मिल चुकी है. इस महिला को 2013 में स्टेडियम में भी देखा गया था जहां वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को चीयर करती नजर आई. ई-मेल में इस तरह की अन्य घटनाओं का भी जिक्र किया गया है.

बीसीसीआई की ACSU ने पिछले सीजन में फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों को चेताया था कि कोई पत्नी या ब्लड रिलेशन के अलावा कोई भी महिला किसी खिलाड़ी के कमरे में नहीं जा सकती हैं. बावजूद इसके इस तरह के मामले सामने आए.

Advertisement
Advertisement