scorecardresearch
 

CSK-धोनी के बीच 14 वर्षों का साथ, जानें क्यों माही पर इतना भरोसा करती है फ्रेंचाइजी?

धोनी के नेतृत्व में सीएसके दो बार चैम्पियन्स लीग का खिताब भी जीत चुकी है. धोनी के नाम बतौर कप्तान आईपीएल में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड दर्ज है.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच 14 वर्षों का साथ
महेंद्र सिंह धोनी और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच 14 वर्षों का साथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • धोनी-CSK के बीच 14 वर्षों का साथ
  • धोनी की कप्तानी में CSK तीन बार जीती खिताब
  • 2008 से ही CSK की कप्तानी कर रहे धोनी

महेंद्र सिंह धोनी और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच 14 वर्षों का साथ है. आईपीएल की शुरुआत से ही धोनी सीएसके के साथ जुड़े हुए हैं. फ्रेंचाइजी आखिरी धोनी पर क्यों इतना भरोसा करती है, इसका जवाब सीएसके के मालिक एन श्रीनिवासन ने दिया है.

Advertisement

उन्होंने धोनी और सीएसके के बीच खास रिश्ते के बारे में बताया. धोनी आईपीएल के पहले सीजन से सीएसके के कप्तान हैं. धोनी की कप्तानी में सीएसके आईपीएल की 3 बार चैम्पियन रह चुकी है. धोनी के नेतृत्व में सीएसके दो बार चैम्पियन्स लीग का खिताब भी जीत चुकी है. धोनी के नाम बतौर कप्तान आईपीएल में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड दर्ज है.

महेंद्र सिंह धोनी ने सीएसके के लिए कुल 197 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 119 में उसे जीत और 76 मैचों में हार मिली. धोनी की कप्तानी में सीएसके 8 बार आईपीएल के फाइनल में पहुंच चुकी है. 2020 का सीजन उसके लिए सबसे खराब रहा था. पहली बार ऐसा हुआ था कि वह लीग स्टेज को पार नहीं कर पाई. 

'निरंतरता और निष्ठा भी एक चीज'

Advertisement

इसके बावजूद सीएसके को धोनी पर भरोसा है और एक बार फिर उनकी कप्तानी में खेलने के लिए तैयार है. श्रीनिवासन ने कहा कि धोनी सीएसके के लिए हर मैच जीतना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि धोनी को जो पसंद होता है वो वही करते हैं. एक और बात क्रिकेट जीतने के लिए ही खेला जाता है और आईपीएल के साथ भी ऐसा है. लेकिन निरंतरता और निष्ठा भी एक चीज होती है. 

श्रीनिवासन ने कहा कि हम पिछले 50 वर्षों से क्रिकेट से जुड़े हुए हैं. हम कई टीमों का संचालन कर रहे हैं. तमिलनाडु की रणजी टीम हमारे साथ जुड़ी हुई थी. उन्होंने कहा कि चेन्नई टेस्ट क्रिकेट का केंद्र है. चेन्नई क्रिकेट को प्यार करने वाला शहर है. फ्रेंचाइज बेस क्रिकेट...खिलाड़ियों का बड़ा योगदान होता है. 

 

Advertisement
Advertisement